Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत एक्सप्रेस के भोजन में कीड़ा मिलने पर बढ़ी चौकसी, किचेन की जांच को पहुंचे रेलवे बोर्ड के सदस्य

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:23 AM (IST)

    पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत के यात्रियों के भोजन में पिछले सप्ताह कीड़ा मिलने की शिकायत मिली थी। इसके बाद यात्रियों को उत्कृष्ट व सुस्वादू भोजन मिल सके इसके लिए लगातार मानिटिरिंग की जा रही है। दो दिन पहले आईआरसीटीसी के प्रमुख खुद ही इस मामले की जांच करने पटना पहुंच गए थे।

    Hero Image
    ट्रेन के खाने में कीड़ा मिलने पर रेलवे बोर्ड सख्त हो गया है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों के भोजन में कीड़ा निकलने पर रेलवे बोर्ड के अधिकारी गंभीर हैं। यात्रियों को उत्कृष्ट व सुस्वादू भोजन मिल सके इसके लिए लगातार मानिटिरिंग की जा रही है। पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत के यात्रियों के भोजन में पिछले सप्ताह कीड़ा मिलने की शिकायत मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कुछ दिन पहले भी वंदे भारत में ही किसी यात्री ने भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद दो दिन पहले आईआरसीटीसी के प्रमुख खुद ही इस मामले की जांच करने पटना पहुंच गए थे। बुधवार को रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य अमित वरधान भी बेउर स्थित आरके कैटरर्स का बेस किचेन देखने पहुंच गए। उनके साथ दानापुर मंडल के अधिकांश  वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंच गए।

    वारधान ने न केवल आइआरसीटीसी बल्कि वहां मौजूद दानापुर मंडल के अन्य  अधिकारियों की भी क्लास लगा दी। खाना परोसने वाली कंपनी की भी जमकर क्लास लगाई। हालांकि आज के निरीक्षण में कंपनी  के बेस किचेन में कोई बहुत खामियां नहीं मिली जिसके आधार पर उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की जाए। 

      विदित हो कि वंदे भारत समेत अन्य प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को भोजन परोसने के लिए निजी कंपनियों को ठेका दिया गया है। इन कंपनियों द्वारा राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में आठ बेस किचेन बनाया गया है। इनमें से एक बेस किचेन की जांच की गई है। हालांकि शेष बचे बेस किचेन की भी हालत कहीं इससे भी बदतर है। जब इनकी जांच की जाएगी तो और भी बदतर स्थिति मिलने की संभावना है।