Watch Viral Video: पटना की सड़कों पर बाइकर्स का तांडव, स्पोर्ट्स बाइक पर रेस और स्टंट करते दिखे
WATCH Viral Video बिहार की राजधानी पटना की सबसे प्रमुख सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक रेसिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ...और पढ़ें

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्क। Bike Racing Stunt in Patna Video Viral: बिहार की राजधानी पटना की सबसे प्रमुख और व्यस्त सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक रेसिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार युवक पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो इन्हीं तीन में से एक बाइक पर बैठे युवक ने शूट किया है। तीनों बाइकों पर दो-दो युवक बैठे नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वीडियो में ये लापरवाह बाइकर्स पुलिस जिप्सी के ठीक बगल से गुजरते दिखाई देते हैं, लेकिन कहीं भी इनको रोकने की कोई कोशिश नहीं होती।
चंद सेकेंड में पार कर गए बेली रोड फ्लाईओवर
इस वीडियो में दिख रहा है कि तीनों बाइकों पर सवार युवक दो मिनट से भी कम समय में करीब तीन किलोमीटर लंबा बेली रोड फ्लाईओवर को पार कर जाते हैं। ये युवक इतने खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे हैं कि रोड से गुजरने वाले दूसरे वाहन सवार सहमे नजर आ रहे हैं। इनकी बाइकों से निकल रही तेज आवाज को सुनकर ही दूसरे वाहन सवार रास्ता दे दे रहे हैं।
एक साल पुराना है यह वीडियो
इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की हमने पड़ताल की तो पाया कि इसे करीब एक साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो को करीब 1.3 करोड़ लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों बाइकों पर सवार युवक पटना के सबसे वीआइपी रोड राजभवन मार्ग की तरफ से आकर बेली रोड में प्रवेश करते हैं। इसके बाद ये बाइकर्स चिड़ियाघर के पास से बेली रोड फ्लाईओवर पर चले जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो करीब तीन महीने पहले भी यूट्यूब पर शेयर किया गया है।
अपनी और दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहे पटना के ये बाइकर्सhttps://t.co/SgmV8Ix29A— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) March 15, 2021
इंटरनेट सनसनी बनने के लिए जोखिम में डाल रहे जान
आजकल खतरनाक स्टंट कर उसका वीडियो बनाने और इंटरनेट पर वायरल करने का ट्रेंड खूब चल रहा है। इंटरनेट सनसनी बनने और वीडियो मोनेटाइजेशन से कमाई के चक्कर में कुछ युवा खुद के साथ ही दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। खतरनाक बाइक ड्राइविंग का एक ऐसा ही वीडियो चंद दिनों पहले गुजरात के सूरत शहर से वायरल हुआ था। स्थानीय पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर बाइक चलाने वाली लड़की को तत्काल ढूंढ निकाला और कार्रवाई की।
पकड़े जाने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा
सड़कों पर रेस लगाना और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करना अपराध है। भारतीय मोटर वाहन अधिनियम (Indian Motor Vehicle Act) के अनुसार ऐसा करने पर जुर्माना के साथ जेल भी हो सकती है। ड्राइविंग लाइसेंस भी रद किया जा सकता है।
जानें गलत तरीके से ड्राइविंग करने पर क्या सजा
- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर - 500 से 100 रुपये तक जुर्माना
- ट्रैफिक में अवरोध करना - 500 रुपये जुर्माना
- खतरनाक तरीके से ड्राइविंग - छह महीने से एक साल तक की जेल और 1000 रुपये से 5000 रुपये तक जुर्माना पहली बार पकड़े जाने पर। दूसरी बार पकड़े जाने पर दो साल तक की जेल और 10 हजार रुपये तक जुर्माना
- सड़क पर रेस लगाना - एक महीने की कैद और 500 रुपये जुर्माना पहली बार पकड़े जाने पर। दूसरी बार पकड़े जाने पर एक महीने की जेल और 10 हजार रुपये तक जुर्माना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।