Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: दौड़ती ट्रेन के आगे से बच्चों ने लगाई जानलेवा छलांग, हरकत ऐसी कि देखकर कांप जाएगी रूह

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jul 2020 03:27 PM (IST)

    रेल पुल पर चढ़े बच्‍चों ने दौड़ती ट्रेन के आगे से उफनती नदी में छलांग लगा दी। इस हरकत के दौरान जरा सी भी चूक हो जाती तो उनकी जान जा सकती थी। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

    VIDEO: दौड़ती ट्रेन के आगे से बच्चों ने लगाई जानलेवा छलांग, हरकत ऐसी कि देखकर कांप जाएगी रूह

    पटना, जेएनएन। बच्‍चों ने दौड़ती ट्रेन (Running Train) के सामने से ऐसी जानलेवा छलांग लगाई कि देखने वालों ने कलेजा थाम लिया। घटना बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया का है। वहां रेल पुल (Rail Bridge) पर चढ़े एक दर्जन से अधिक बच्‍चे ट्रेन के सामने से उफनती नदी (Overflowing River) में कूद गए। राहत की बात यह कि बच्‍चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, इस 'मौत की छलांग' में उनकी जान भी जा सकती थी। किसी ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) कर दिया। इसके बाद रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के नजदीक आने पर लगाई उफनती नदी में छलांग

    मिली जानकारी के अनुसार बारिश के मौसम में एक दर्जन से अधिक बच्‍चे नदी में नहाने के लिए रेल पुल पर खड़े होकर नीचे छलांग लगा रहे थे। इसी दौरान एक मालगाड़ी आ गई। इसके बाद बच्‍चों ने खतरनाक स्‍टंट शुरू कर दिया। ट्रेन के नजदीक आने पर वे उफनती नदी में छलांग लगाने लगे। इस दौरान अगर उनकी टाइमिंग गड़बड़ा जाती या पैर फिसल जाता तो मौत तय थी। उनके उफनती नदी में डूबने का भी खतरा था।

    पास के गांव के हैं बच्‍चे, आए दिन करते ऐसी हरकत

    इस घटना का वीडियो स्‍पष्‍ट बताता है कि बच्‍चों ने कितनी खतरनाक हरकत की। वीडियो कब शूट किया गया और कहा का है, हम इसकी पुष्टि भी नहीं करते। हालांकि, बताया जा रहा है कि वीडियो में स्टंट करते बच्‍चे पास के ही भेड़िहारी गांव के रहने वाले हैं। यह गांव पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड पर गोकुला स्टेशन व भेड़िहारी स्टेशन के बीच स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार रेल पुल पर बच्‍चे आए दिन ऐसे स्‍टंट करते रहते हैं।

    घटना की जांच में जुटा रेलवे

    वीडियो के वायरल होने के बाद रेल अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एनके राय ने घटना स्थल की जांच कर बच्चों की पहचान व कार्रवाई की बात कही है।