बिहार के पहले डबल डेकर पुल पर फर्राटा भरने लगे पटनावासी, कम समय में तय होगी लंबी दूरी
2.2 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को 422 करोड़ की लागत से बनाया गया है। पुल से कारगिल चौक से कृष्णा घाट और पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक सफर तय किया जा सकता है ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। पटना वालों को प्रदेश के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया। 2.2 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को 422 करोड़ की लागत से बनाया गया है। फिलहाल इस पुल से कारगिल चौक से कृष्णा घाट और पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक सफर तय किया जा सकता है। मेट्रो कार्य के चलते फिलहाल इस पुल के आगे का काम रुका हुआ है।
चार मिनट में पहुंच जाएंगे कृष्णा घाट
कृष्णा घाट जाने के लिए कारगिल चौक के पास डबल डेकर फ्लाईओवर पर चढ़ना होगा। यहां से सीधे चार मिनट में कृष्णा घाट मोड़ तक पहुंचा जा सकता है। यहीं पर पटना विश्वविद्यालय का दूर शिक्षा निदेशालय भी है।
बीएन कॉलेज के लिए पिलर संख्या 55
अगर एनआईटी मोड़ की तरफ से आ रहे हैं और बीएन कॉलेज जाना है, तो पटना कॉलेज के पास फ्लाईओवर यानी पिलर संख्या 55 के पास से पुल पर चढ़ना होगा। यहां से सीधे बीएन कॉलेज पहुंचा जा सकता है। यहां आने के बाद अंटा घाट, सिविल कोर्ट की तरफ भी जाया जा सकता है।
पटना कॉलेज जाने के लिए बीएन कॉलेज से चढ़ना होगा फ्लाईओवर
अगर कारगिल चौक से आ रहे हैं और सीधे पटना कॉलेज जाना चाहते हैं, तो आपको कारगिल चौक से फ्लाईओवर पर ना चढ़कर बीएन कॉलेज के पास आकर पुल चढ़ना होगा। अगर कारगिल चौक से आ रहे हैं तो बीएन कॉलेज के पास पहले मोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरी टर्निंग संत जोसेफ स्कूल के पास दी गई है।
डेंटल कॉलेज तक बन गई है
कारगिल चौक से पुल के नीचे से पिलर संख्या 15 यानी अशोक राज पथ चर्च तक अलकतरा वाली सड़क बन गई है। एनआईटी की ओर से डेंटल कॉलेज से पक्की सड़क यानी पिलर संख्या 23 से पक्की सड़क मिल जाएगी।
सभी पिलर में लगाए जा रहे शो प्लांट
फ्लाईओवर के सभी पीलर में शो प्लांट लगाए जा रहे हैं, जो देखने में तो अच्छे लग ही रहे हैं साथ ही साथ पुल की शोभा भी बढ़ा रहे हैं। पुल के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जहां गाड़ी पार्क की जा सकती है। रात के समय पुल पर लगी रंग बिरंगी लाइटें देखने को मिलेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।