Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में आलू की कीमत हुई आसमानी, रांची और बेंगलुरु से आ रही आवक

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 31 Oct 2021 05:08 PM (IST)

    नया आलू थोक मंडी में पांच रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है। खुदरा में इसका भाव शनिवार को 14 रुपये किलो तक बढ़ा कर बेचा गया। नया आलू की कीमत बढ़ने के कारण पुराना आलू भी चार से पांच रुपये किलो महंगा हो गया है।

    Hero Image
    पटना में आलू का दाम बढ़ गया है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना: सब्जियों की कीमत तो पहले से ही आसमानी थी अब आलू की कीमत में भी जबरदस्त उछाल आ गया है। नया आलू थोक मंडी में पांच रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है। खुदरा में इसका भाव शनिवार को 14 रुपये किलो तक बढ़ा कर बेचा गया। नया आलू की कीमत बढ़ने के कारण पुराना आलू भी चार से पांच रुपये किलो महंगा हो गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया आलू रांची और बेंगलुरु से आ रहा है। फसल खेतों से निकल ही रही थी कि दो बार बारिश हो गई। पटना आलू-प्याज विक्रेता संघ के अध्यक्ष आलोक रंजन ने कहा कि बारिश के कारण खेतों से फसल नहीं निकल पा रही है, जो आलू निकल भी रहा है वह टिकाऊ नहीं है। पटना आते -आते दस प्रतिशत डैमेज हो रहा है। आमद भी 300 की जगह 100 क्विंटल ही रह गई है। इसलिए नया आलू का थोक भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गया है। हैरानी यह कि खुदरा में विक्रेता 14 रुपये किलो नया आलू का दाम बढ़ा दिए हैं। 

    • - नया आलू थोक मंडी में पांच रुपये और खुदरा में 14 रुपये तक महंगा
    • - नया आलू के महंगा होने से पुराना आलू भी चार से पांच रुपये महंगा 

    फसल खराब होने की सूचना से बढ़े दाम

    मीठापुर सब्जी मंडी के थोक आलू व्यवसायी संजय कुमार ने कहा कि नया आलू की फसल खराब होने की खबर फैलने के कारण पुराना आलू भी महंगा हो गया है। थोक मंडी में इसकी कीमत भी चार रुपये बढ़ गई है। खुदरा में विक्रेता पांच रुपये किलो तक वसूलने लगे हैं।  पुराना आलू बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आ रहा है। 

    नया आलू पूर्व की खुदरा कीमत, अब

    35 से 40 रुपये किलो, 50 से 55 रुपये किलो

    150 रुपये पसेरी, 220 रुपये

    ---------

    थोक मंडी में वृद्धि

    पूर्व की कीमत, अब

    25 से 30 रुपये, 30 से 35 रुपये किलो

    ...................

    पुराना आलू

    पूर्व का खुदरा भाव, अब 

    सफेद आलू-20 रु, 24 रु

    लाल आलू-22 रु, 26 रुपये

    -------

    पूर्व का थोक भाव, अब

    सफेद आलू-14 रुपये, 18 रुपये किलो

    लाल आलू-16 रुपये, 20 रुपये किलो