Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में डेंटिस्ट की बंपर भर्ती, पांच तक करें आवेदन

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2015 11:44 AM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार स्वास्थ्य सेवा के अधीन बेसिक ग्रेड के दंत चिकित्सकों के 558 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बिहार स्वास्थ्य सेवा के अधीन बेसिक ग्रेड के दंत चिकित्सकों के 558 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून है। इनमें अनारक्षित पदों की संख्या 281, अनुसूचित जाति के 90, अनुसूचित जनजाति के 6, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 99, पिछड़ा वर्ग के 66 एवं पिछड़ा वर्ग महिला के 16 पद हैं। इन पदों में विकलांगों के लिए नियमानुसार 3 फीसद आरक्षण होगा। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 9,300-34,800 रुपये एवं ग्रेड पे 5400 रुपये होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने इन पदों के लिए इस वर्ष 26 मार्च को विज्ञापन निकाला था। इसकी अंंितम तिथि 30 अप्रैल थी। कुछ उम्मीदवारों ने कुछ बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए आयोग कार्यालय में अभ्यावेदन दिया था। आयोग ने स्वास्थ्य विभाग से इन बिंदुओं को स्पष्ट करने का अनुरोध किया था।

    प्रत्युत्तर में स्वास्थ्य विभाग से 7 मई को पत्र प्राप्त हुआ था। अब चयन प्रक्रिया में बिहार के सरकारी अस्पतालों का अनुभव ही मान्य होगा। उसी के लिए अंक मिलेंगे। जो लोग पूर्व में आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है। जिन्होंने नहीं किया है वे आवेदन कर सकते हैं।

    उम्र सीमा

    आवेदन के लिए 1 अगस्त 2014 को अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष, बीसी/ईबीसी वर्ग (पुरुष) के लिए 40 वर्ष, महिला (अनारक्षित, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 40 एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष है।

    : आयु सीमा में छूट :

    राज्य में चिकित्सकों की कमी एवं रिक्तियों को देखते हुए तथा स्वास्थ्य सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य सरकार ने उक्त निर्धारित अधिकतम उम्र-सीमा में 16 वर्षों की छूट देने का फैसला लिया है। इस छूट क बाद अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 53 वर्ष होगी। इसी तरह अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।

    : चयन प्रक्रिया :

    दंत चिकित्सकों का चयन उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा। रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में आरक्षण कोटिवार पांच गुणा उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव एवं साक्षात्कार के लिए कुल 100 अंक होंगे। 30 अंक न्यूनतम अर्हतांक होंगे। इन 100 अंकों का निर्धारण इस प्रकार होगा।

    - बीडीएस प्राप्तांक : 50 अंक

    - पीजी में उच्चतर डिग्री : 10 अंक

    - सरकारी अस्पतालों में कार्यानुभव के लिए : 25 अंक (प्रत्येक वर्ष के लिए 5 अंक, अधिकतम 25 अंक)

    - साक्षात्कार के लिए : 15 अंक

    कुल - 100 अंक

    :आरक्षण :

    आरक्षण की सुविधा उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगी जिनका स्थाई निवास बिहार में है।