Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर, आप खुद भी मीटर रीडिंग कर बना सकते हैं बिल, जानिए कैसे

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 05:06 PM (IST)

    बिहार के बिजली उपभोक्ता जल्‍दी ही खुद मीटर रीडिंग कर बिजली बिल प्राप्‍त कर सकते हैं। पटना में इसका ट्रायल आरंभ हो चुका है। इसके लिए सुविधा माबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

    Hero Image
    बिजली बिल के लिए मीटर रीडिंग। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

    पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार के बिजली उपभोक्‍ताओं (Electricity Consumers) के लिए यह उपयोगी खबर (Useful News) है। अगर मीटर रीडर के नहीं आने या किसी अन्‍य कारण से बिजली का बिल (Electricity Bill) नहीं मिल रहा हो तो आप खुद ही मीटर रीडिंग कर बिल निकाल सकते हैं। बिजली कंपनी ने इसके लिए एक सेल्फ बिलिंग मोबाइल ऐप बनाया है। कई राज्‍यों में पहले से उपलब्‍ध यह सुविधा अब बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को भी दी जाएगी। फिलहाल इसका ट्रायल पटना के शहरी क्षेत्र में चल रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसे अगले महीने से राज्‍य में लागू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल ऐप से बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं उपभोक्‍ता

    बिजली कंपनी के अनुसार उपभोक्‍ताओं को पहले से ही नए कनेक्शन व लोड में वृद्धि सहित कई सेवाएं मोबाइल ऐप पर दी जा रहीं हैं। मोबाइल ऐप को अब और विस्तार दिया गया है। अब उपभोक्‍ता ऐप से बिजली बिल भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इस ऐप से वही उपभोक्‍ता बिजली बिल ले सकते हैं, जिन्‍हें बीते 45 दिनों से बिल नहीं मिला हो। इस अवधि के पहले बिल निकालना संभव हीं हो सकेगा।

    खुद नियमित मीटर रीडिंग कर बिजली बिल प्राप्त करना संभव

    बिजली कंपनी को 23 से 30 दिनों के अंदर मीटर रीडिंग करना होता है, लेकिन उपभोक्‍ताओं को शिकायत रहती है कि इसमें विलंब होता है। एक साथ कई महीने का बिल भेज दिए जाने पर पैसे जमा करने में परेशानी होती है। कनेक्‍शन काट दिए जाने का भय भी बना रहता है। उपभोक्‍ता चाहें तो अब वे खुद ही नियमित मीटर रीडिंग कर बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं।

    मोबाइल ऐप से कैसे निकालें बिजली बिल, जानिए

    पिछले बिल के 45 दिनों बाद उपभाक्‍ताओं को खुद से बिजली बिल प्राप्‍त करने के लिए क्‍या करना होगा, जानिए...

    • गूगल प्ले स्टोर से 'सुविधा' मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
    • ऐप पर बिजली बिल प्राप्त करने के लिंक पर जाएं।
    • लिंक खोलने के बाद उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी दें।
    • मोबाइल से बिजली मीटर की तस्वीर खींचकर अपलोड करें।
    • बिजली कंपनी लिंक से मिली जानकारी को दो दिनों के अंदर वेरिफाई करेगी कि उपभोक्ता को 45 दिनों के अंदर बिल मिला है या नहीं।
    • वेरिफिकेशन के बाद कंपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिजली बिल भेजेगी।
    • बिल के अनुसार उपभोक्‍ता ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner