UPSC Prelims Result 2023: रिजल्ट जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 14625; वन सेवा में 1958 सफल
UPSC Civil Services Prelims Result 2023 सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 14 हजार 624 तथा वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में एक हजार 958 अभ्यर्थी सफल घोषित ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। UPSC Prelims Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है।
सफल अभ्यर्थियों का रोल नंबर तथा नाम वेबसाइट https://upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 14 हजार 624 तथा वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में एक हजार 958 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना होगा।
इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।
अभ्यर्थियों के अंक, कटआफ और उत्तर कुंजी का प्रकाशन सिविल सेवा परीक्षा-2023 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थी आयोग के सुविधा केंद्र से व्यक्तिगत रूप से या हेल्पलाइन नंबर (011-23385271, 23098543 या 23381125) से संपर्क कर सकते हैं।
अपना परिणाम देखने के लिए इन बातों पर ध्यान दें
- परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।
- इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने परिणाम वाले पेज का प्रिंट निकालकर रख सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।