UPPCS Mains Result 2018: नौकरी छोड़ कर्मवीर करने लगे UPSC की तैयारी, दिन-रात एककर पाई पांचवीं रैंक
यूपीपीएससी परीक्षा में पटना के कर्मवीर केशव ने पांचवीं रैंक प्राप्त की है। कर्मवीर पालीगंज के निरखपुर गांव के रहने वाले हैं। जानें किसे देते हैं वे अप ...और पढ़ें

अजय कुमार/चंद्रभूषण मिश्र, पटना। UPPCS Mains Result 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को पीसीएस 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी। इसमें 988 पदों के लिए भर्ती परीक्षा में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। परिणाम में पांचवीं रैंक पाकर पटना के कर्मवीर केशव ने बिहार का नाम रोशन किया है।
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में हुआ था चयन
पालीगंज के निरखपुर गांव के रहने वाले कर्मवीर केशव की प्रतिभा का डंका चारों ओर बज रहा है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में पांचवां स्थान लाकर उन्होंने परिवार का मान बढ़ाया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा के तहत उनका चयन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में हुआ था। उन्होंने 48वां स्थान लाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। कर्मवीर के पिता शिवाजी सिंह चौहान पटना हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। उनकी माता राजकुमारी देवी गृहणी हैं।
पढ़ाई में दो भाई और तीन बहनों में सबसे अव्वल हैं कर्मवीर
पिता का कहना है कि कर्मवीर बचपन से ही दो भाई और तीन बहनों में सबसे होनहार रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दानापुर के डीएवी स्कूल में हुई। वहां से मैट्रिक कर उन्होंने दरभंगा मॉर्डन स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की। इसके बाद पटना एनआइटी से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद एलएनटी में एक साल तक नौकरी की। लेकिन उनका मन प्राइवेट नौकरी में नहीं लगा और वे सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। वर्ष 2020 में उनका चयन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए हुआ। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया था
विदित हो कि यूपी पीसीएस 2018 मेंस परीक्षा में सफल 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया था। कोविड-19 के बीच में भी 15 जुलाई से 25 अगस्त तक इंटरव्यू हुआ था। 988 पदों पर भर्ती होनी थी। इंटरव्यू 984 पदों के लिए आयोजित किया गया था। सहायक नगर आयुक्त के एक रिक्त पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।