Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, युवकों ने फेंके पत्‍थर; सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 07:23 PM (IST)

    Bihar जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के माध्‍यम से उनके काफिले पर हमले की जानकारी दी है। उपेंद्र कुशवाहा डुमरांव में पूर्व विधायक दाऊद अली के श्रद्धांजलि कार्यक्रम से आरा के रास्ते पटना लौट रहे थे। इस दौरान उनके काफिले पर हमला हो गया।

    Hero Image
    जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

    पटना, जागरण टीम: जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के माध्‍यम से उनके काफिले पर हमले की जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिले में शामिल उनकी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थर से हमला कर दिया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने जब उनका पीछा‍ कि‍या तो सभी हमलावर भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा डुमरांव में पूर्व विधायक दाऊद अली के श्रद्धांजलि कार्यक्रम से आरा के रास्ते पटना लौट रहे थे। इस दौरान आरा के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास उपेंद्र कुशवाहा के काफिले को काले झंडा दिखा रहे कुछ युवकों के साथ उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों की झड़प हो गई। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर उन पर हमले की जानकारी दी है।

    युवकों का कहना- लोकतांत्रिक रूप से कर रहे थे विरोध

    वहीं, उपेंद्र कुशवाहा को काला काला झंडा दिखा रहे युवकों का कहना है वे लोग लोकतांत्रिक तरीके से विरोध -प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के साथ चल रहे लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें दो युवकों को सिर में चोट आई है।

    उपेन्द्र कुशवाहा को काला झंडा दिखाएं जाने के बाद हुई झड़प, चले लाठी- डंडे 

    इधर, उपेन्द्र कुशवाहा के विरोध कि‍ए जाने के बाद दो गुटों के समर्थकों के बीच सरेआम लाठी-डंडे चले, जिसका का लाइव वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल रही है। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है। उपेन्द्र कुशवाहा ने गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस झड़प में अशोक कुशवाहा और प्रेम कुशवाहा को चोटें आई हैं, जिन्‍हें लाठी से पीटा गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

    उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को दिया बयान

    पूरे मामले पर उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वे जगदीशपुर गांव के नयका टोला के पास पहुंचे थे, जहां  कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे। वहां से आगे जाने के क्रम में अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने लगे। इससे वे सोच में पड़ गए कि आखिर हुआ क्या है। आगे उन्‍होंने बताया‍ क‍ि जब उनकी गाड़ी प्रदर्शन स्थल से थोड़ी आगे बढ़ी और उन्‍होंने गाड़ी वहीं रुकवा दी, जहां कुछ असामाजिक तत्व विरोध कर रहे थे। जब सुरक्षाकर्मी काफिले से उतरे तो असामाजिक तत्व वहां से भाग गए।