गया से दिल्ली-आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों पर आया अपडेट, रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया है। गया-दिल्ली और दिल्ली-गया जैसी ट्रेनों का परिचालन अब 15 और 16 सितंबर तक होगा। कुछ ट्रेनें रविवार और सोमवार को भी चलाई जाएंगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह निर्णय यात्रियों की मांग को देखते हुए लिया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की मांग और इन ट्रेनों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया-दिल्ली विशेष ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ाते हुए इसे अब गया से 23 अगस्त से 15 सितंबर तक, रविवार और गुरुवार को छोड़कर, सप्ताह के शेष पांच दिनों में चलाया जाएगा।
दिल्ली-गया विशेष ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 24 अगस्त से 16 सितंबर तक, सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर, सप्ताह के शेष पांच दिनों में चलाया जाएगा।
गया-आनंद विहार विशेष ट्रेन की परिचालन अवधि में एक फेरे का विस्तार करते हुए इसे गया से 24 अगस्त को रविवार को भी चलाया जाएगा। आनंद विहार-गया विशेष ट्रेन की परिचालन अवधि में एक फेरे का विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से 25 अगस्त को सोमवार को भी चलाया जाएगा।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का लहेरियासराय स्टेशन पर होगा ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित लहेरिया सराय स्टेशन पर जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का 25 अगस्त से प्रायौगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
25 अगस्त से जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी 19.16 बजे लहेरिया सराय स्टेशन पहुंचेगी और 19.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 25 अगस्त से नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी 17.36 बजे लहेरिया सराय स्टेशन पहुंचेगी और 17.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दिए सुझाव
दूसरी ओर, दानापुर मंडल मुख्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की वर्ष 2025-26 की प्रथम बैठक मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंडल के अंतर्गत स्टेशनों और ट्रेनों में यात्री सुविधाओं, ट्रेन ठहराव, खान-पान, माल परिवहन, सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
समिति के सदस्यों ने रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर मंडल रेल प्रबंधक ने गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सदस्यों ने विगत वर्षों में रेलवे द्वारा किए गए विकास और सुधार कार्यों की सराहना करते हुए इनके सकारात्मक प्रभावों की प्रशंसा की।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अभिनव सिद्धार्थ ने किया। यह बैठक रेलवे सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।