Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मैट्रिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए बड़ा अपडेट! इस वेबसाइट पर जाकर आज ही भर दें यह फॉर्म

    बिहार बोर्ड की हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा 2024 से वंचित छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दे दिया है। कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। इसके लिए परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।

    By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 03 Apr 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar News: मैट्रिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए बड़ा अपडेट। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 से वंचित छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दे दिया है। कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। नौ अप्रैल तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों को secondary.biharboardonline.com पर आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को आनलाइन आवेदन भरना और शुल्क जमा करना होगा।

    मैट्रिक के विशेष परीक्षा में नियमित केटेगरी के वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे।

    इसके अलावा मुख्य परीक्षा शामिल वैसे परीक्षार्थी जो दो विषयों में फेल हो गये थे, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सभी कोटि के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। विशेष परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी।

    परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने क्या बताया?

    परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो और वे इसी सत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नामांकन ले सकें।

    स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू

    मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। विद्यार्थी नौ अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते है।

    यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक या सभी विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों, तो वे उन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है।

    वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 120 रुपए प्रति विषय की दर से राशि जमा कराना होगा।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: प्रतिष्ठा का सवाल बनी पूर्णिया सीट! बीमा के नामांकन में पहुंचे तेजस्वी तो पप्पू यादव ने भी दिखाए तेवर

    Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा