पटना के एसएसपी मनु महाराज का फेसबुक एकाउंट बनाया, लेकिन धरा गया
यूपी के रहने वाले एक शातिर युवक ने पटना के एसएसपी मनु महाराज के नाम से फेक आइडी बना ली थी और इसे संचालित करता था। पटना पुलिस के क्राइम ब्रांच ने यूवक को गिरफ्तार किया है।
पटना [जेएनएन]। पटना के एसएसपी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले भोगांव के युवक को बिहार की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। यूपी के श्रावस्ती जनपद के विधायक से फेसबुक पर हुई बहस के बाद इस आईडी का खुलासा हुआ।
शनिवार की रात मैनपुरी पहुंची बिहार क्राइम ब्रांच ने 12 घंटे डेरा जमाए रखा और रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर बिहार ले जाया गया है।
पटना एसएसपी मनु महाराज के नाम से एक फेसबुक आईडी तीन महीने पहले बनाई गई। इस फेसबुक आईडी पर 90 फ्रेंड भी जोड़े गए। लिस्ट में श्रावस्ती के विधायक भी जुड़े हुए हैं। 20 दिन पूर्व फेसबुक पर विधायक से किसी विषय को लेकर इस फेसबुक आईडी को चलाने वाले युवक का विवाद हुआ।
इसके बाद विधायक ने एसएसपी पटना से फोन से फेसबुक पर हुए वार्तालाप के बारे में बात की। एसएसपी ने इस तरह की कोई आईडी बनाने से ही इनकार किया तो फेसबुक पर फर्जी आईडी होने का खुलासा हुआ। इस संबंध में एसपी ने वाद दर्ज कराया और क्राइम ब्रांच को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पूरी रात हुई तलाश, सुबह 10 बजे पकड़ा गया आरोपी
विधायक से हुए विवाद के बाद से इस फेसबुक आईडी का संचालन बंद था। क्राइम ब्रांच ने आईडी बनाने को इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन हासिल की और मैनपुरी आ गई। एसपी मैनपुरी को मामले की जानकारी देने के बाद बिहार क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को पकड़ने में जुट गई। रात भर आरोपी को तलाश किया गया। रविवार सुबह साढ़े दस बजे उसके घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिट्टू की हकीकत जान कर लोग हैरान
बिहार क्राइम ब्रांच द्वारा फर्जी आईडी बनाने के आरोप में पकड़ा गया वेदांत मिश्रा उर्फ बिट्टू सिर्फ 18 साल का है। उसके पिता रमेशचंद्र मिश्रा पेशे से वकील हैं। बिट्टू तहसील भोगांव में अपनी मां के नाम से जारी लाइसेंस के आधार पर तहसील में स्टाम्प बेचने की दुकान करता है। इकलौती संतान बिट्टू की छवि खराब नहीं है। उसके इस कृत्य की जानकारी लोगों को हुई तो वे हैरान रह गए।
दोनों सिम और मोबाइल भी किया बरामद
पूछताछ में बिट्टू ने फेसबुक आईडी बनाने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर 9557473686 तथा 9418616049 की सिम भी बरामद कराईं। बिट्टू ने विधायक से हुए विवाद के बाद मोबाइल कस्बे के ही एक दुकानदार को चार हजार रुपये में बेच दिया था।
पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर मोबाइल भी बरामद कर लिया। दुकानदार की कोई गलती न होने पर दुकानदार को छोड़कर पुलिस बिट्टू को बिहार ले गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।