Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना मरीन ड्राइव इलाके में घूमने आए लोगों के लिए मौज, रात में भी ले सकेंगे नाव की सवारी का आनंद

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:23 AM (IST)

    पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निजी नावों का परिचालन बढ़ गया है। जेपी गंगा पथ और मरीन ड्राइव इलाके में लोग नावों से सैर कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। युवक-युवतियां सेल्फी ले रहे हैं और नाव चालक मनमानी वसूली कर रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

    Hero Image
    पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निजी नावों का परिचालन बढ़ गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। गंगा नदी उफान पर है। राजधानी में जगह-जगह पानी किनारे तक बह रहा है। यह स्थिति कुछ लोगों के लिए मौज-मस्ती का साधन बन गई है। नदी में निजी नावों का परिचालन हो रहा है।

    खासकर जेपी-गंगा पथ पर जेपी सेतु के नीचे मरीन ड्राइव इलाके में निजी नाव चालक दिन में ही नहीं, रात में भी लोगों को नाव पर सैर करा रहे हैं। इससे दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया है।

    इन नावों पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियां गंगा नदी में घूमते नजर आ रहे हैं। किनारे पर खड़े होकर सेल्फी लेने में भी मशगूल हैं। इन नावों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।

    मरीन ड्राइव से नीचे उतरते ही कई नावें नजर आती हैं। इन पर बल्ब से रोशनी की व्यवस्था की गई है। इस पर चढ़ने के लिए 20 से 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। अंधेरे में नाव चलाना काफी खतरनाक हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें