Bihar News: बिहार में प्रेमी-प्रेमिका की इस शादी की खूब हो रही है चर्चा, अकेले में मिल रहे थे दोनों
बिहार के नालंदा में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की शादी ग्रामीणों ने करा दी। एक साल से छिप-छिपकर मिलने के सिलसिले को रिश्ते का अंजाम दिया गया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा)। बिहार के नालंदा में एक प्रेमी जोड़े की शादी की खूब चर्चा हो रही है। जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से चोरी छिपे मिलना पहुंचा। दोनों को एकसाथ गांव वालों ने पकड़ लिया और उनकी मंदिर में शादी करवा दी। लड़की ने बताया कि वह लड़के को काफी दिनों से जानती थी। दरअसल, सिलाव के कड़ाहडीह गांव निवासी अमरजीत कुमार का प्रेम प्रसंग श्रीरामनगर की एक युवती से चल रहा था। दोनों काफी समय से एक दूसरे से छिप-छिपकर मिलते थे। उनके अफेयर की खबर स्वजनों को नहीं थी। इसी क्रम में एक दिन पहले सोमवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया।
गांव वालों ने साथ देख पकड़, बिन बैंड-बाजे के कराई शादी
काफी देर तक लड़का और लड़की एक दूसरे के साथ रहे। दोनों की बातचीत भी हुई लेकिन प्रेमी जोड़ों को इस बात की भनक नहीं लगी कि ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। लड़का लड़की को एक साथ देखते ही गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। युवती के स्वजन ने शादी रचाने की बात कही। पहले परिवार के सदस्य भी अचरज में पड़ गए, बाद में उन्होंने रिश्ते के लिए हामी भर दी। इसके बाद बाजार से शादी का जोड़ा मंगाया गया। दोनों का मंदिर में विवाह कराया गया। बिना मुहूर्त और बैंड-बाजे की शादी में दर्जनों ग्रामीण शरीक भी हुए।
एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
प्रेमी से शादी होने के बाद लड़की खुश है। युवती ने अपने स्वजन को बताया कि दोनों के बीच पिछले एक साल से अफेयर था। युवक कई बार उससे मिलने गांव आ चुका था। लड़की ने बताया कि उसके प्रेमी ने उससे शादी का वादा भी किया था लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने विवाह करा दिया। अगर ऐसा न होता तो भी दोनों विवाह करते ही। हालांकि लड़का-लड़की को इस बात का मलाल है कि उन्हें बिना मुहूर्त व बैंड-बाजे के ही शादी करनी पड़ी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।