Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को नरेन्द्र मोदी में दिखते हैं भगवान, रोज करते हैं पीएम की पूजा

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 21 Feb 2022 10:28 PM (IST)

    पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है। मेरी नजरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे लोग ही भगवान हैं। मैं उन्हें भगवान मानकर र ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस। जागरण आर्काइव।

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है। मेरी नजरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे लोग ही भगवान हैं। मैं उन्हें भगवान मानकर रोज उनकी पूजा करता हूं और लोगों से भी कहूंगा कि वह उनकी पूजा करें। उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हूं, एनडीए के साथ रहूंगा। बड़े भाई राम विलास पासवान के साथ राम-लक्ष्मण का संबंध रहा, जिसे तोड़ा गया। पार्टी टूटी और दिल भी टूट गया। पारस सोमवार को हाजीपुर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने दोबारा एकजुटता के सवाल पर कहा कि पहले चिराग प्रायश्चित करें। चिराग से यह भी पूछा जाए कि वह जमुई छोड़कर हाजीपुर में क्या कर रहे हैं। उन्हें तो अपने संसंदीय क्षेत्र में लोगों से मिलना चाहिए था, उनके दुख-दर्द में शामिल होते तो लोगों का समर्थन मिलता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में आजादी के बाद आज तक नरेंद्र मोदी जैसे कोई प्रधानमंत्री नहीं हुए। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के साथ ही विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। कोरोना महामारी का मजबूती से सामना करते हुए डेढ़ सौ करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य पूरा कराया है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बारे में पारस ने कहा कि वहां बाघ-बकरी की लड़ाई हो रही है। प्रधानमंत्री के सामने कोई टिकने वाला नहीं है। एनडीए पूरी बहुमत के साथ पांचों राज्य में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार हो या देश, 2024 और 2029 तक पीएम-सीएम की कोई वैकेंसी नहीं है।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस ने कहा कि बिहार विधान परिषद के सभी 24 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी। हाजीपुर में भूषण कुमार राय को एनडीए की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है।