Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC Online Courses: अब घर बैठे नहीं कर सकेंगे ये 18 कोर्स, मेडिकल-इंजीनियरिंग समेत 18 कार्यक्रम की लिस्ट जारी

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 11:00 PM (IST)

    जीसी ने कहा है कि स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड के माध्यम से नहीं की जा सकती है। छात्रों को विश्वविद्यालय कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान में नामांकन लेने से पहले यूजीसी की वेबसाइट पर संबंधित संस्थान कोर्स और प्रोग्राम की मान्यता जांच कर लेनी होगी। मेडिकल-इंजीनियरिंग समेत 18 कार्यक्रम की लिस्ट जारी की गई है।

    Hero Image
    अब घर बैठे नहीं कर सकेंगे ये 18 कोर्स, मेडिकल-इंजीनियरिंग समेत 18 कार्यक्रम की लिस्ट जारी

    जागरण संवाददाता, पटना। ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित विभिन्न 18 कोर्स नहीं कराएं जाएंगे। इसके अलावा किसी भी पीएचडी प्रोग्राम की पढ़ाई भी ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा मोड से नहीं करायी जा सकती है।

    इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, ला, पारा मेडिकल, डेंटल, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, नर्सिंग, ऑक्यूपेशनल थेरेपी एंड अदर पैरा मेडिकल डिस्पिलीन, आर्किटेक्चर, ह\र्टिकल्चर, कैटरिंग, एविएशन, विजुअल आर्ट एंड स्पोर्ट्स, एयरक्राफ्ट मेंटीनेस, कैटरिंग टेक्नोल\जी, होटल मैनेजमेंट, पाकशास्त्र, भौतिक चिकित्सा की पढ़ाई ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग माध्यम से नहीं हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिस्ट में टूरिज्म-हॉस्पिटेलिटी कोर्स भी

    इसके अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर में योग, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट प्रोग्राम की ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई पर भी रोक लगाई गई है। इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

    यूजीसी ने क्या कहा?

    यूजीसी ने कहा है कि स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड के माध्यम से नहीं की जा सकती है। छात्रों को विश्वविद्यालय, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान में नामांकन लेने से पहले यूजीसी की वेबसाइट पर संबंधित संस्थान, कोर्स और प्रोग्राम की मान्यता जांच कर लेनी होगी।

    इसके अलावा वे संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर भी कोर्स और प्रोग्राम की मान्यता की जांच कर सकते हैं। छात्र यूजीसी से ईमेल के माध्यम से भी जानकारी मांग सकते हैं।

    सही जानकारी अपलोड करनी होगी

    यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सभी डिग्री प्रोग्राम, कोर्स माध्यम (रेगुलर, ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस) की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी विश्वविद्यालयों को इसकी सूचना यूजीसी को भेजनी होगी। यदि कोई विवि नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result: इंतजार खत्म! कल इस टाइम जारी हो जाएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

    ये भी पढ़ें- JDU Candidates List: लालू के बाद नीतीश कुमार भी एक्टिव, 16 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल; केवल 3 पर नए प्रत्याशी

    comedy show banner
    comedy show banner