कंगन घाट पर गंगा स्नान के दौरान दो किशोर डूबे
पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर रविवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान दो छात्र गंगा में डूब गए। ...और पढ़ें

पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर रविवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान दो किशोर डूब गए। एनडीआरएफ की मदद से डूबे एक किशोर का शव पानी से निकाला गया, जबकि देर शाम तक दूसरे का पता नहीं चल सका। अगमकुआं थाना क्षेत्र के कांटी फैक्ट्री रोड निवासी जयराम राम के 15 वर्षीय पुत्र बिट्टू उर्फ विराट कुमार का शव बरामद कर लिया गया, जबकि आकाश की तलाश देर शाम तक की जाती रही।
शोर मचाने में डूब रहे गौतम को आसपास के लोगों ने बचाया
कंगन घाट पहुंचे परिजनों ने बताया कि बिट्टू दोपहर में मित्र आकाश कुमार, गौतम व एक अन्य के साथ तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब घूमने आया था। तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब घूमने के बाद चारों लगभग अपराह्न 3:30 बजे कंगन घाट घूमने गए। गंगा में बिट्टू, आकाश व गौतम स्नान करने लगा। चौथा साथी कंगन घाट पर ही खड़ा रहा। पानी की गहराई से अंजान बिट्टू स्नान के क्रम में डूबने लगा। साथी को डूबता देख आकाश और गौतम बचाने लगे। दोस्त को बचाने के क्रम में आकाश भी डूब गया। वहीं गौतम को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
सूचना पाकर चौक थाना के दरोगा उपेंद्र रजक व सुमन कुमार कंगन घाट पहुंचे। एनडीआरएफ की मदद से गंगा में डूबे बिट्टू उर्फ विराट का शव शाम में बाहर निकाल गया। कंगन घाट पर परिजन रोते-बिलखते रहे। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की मदद से सोमवार को दूसरे डूबे किशोर की खोज होगी। कंगन घाट पर जमा लोगों ने कहा कि गंगा तट पर पानी में सुरक्षा के लिए बैरीके¨डग नहीं किए जाने से खतरा बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद अधिसंख्य घाट खतरनाक हो गए हैं। ऐसे में स्नान के दौरान लोगों के डूबने की घटना बढ़ रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।