Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : बाइक से पटना लेकर जा रहे थे 90 लीटर शराब, पुलिस को लग गई भनक; फिल्मी स्टाइल में दो तस्कर हुए अरेस्ट

    Updated: Sun, 19 May 2024 09:48 AM (IST)

    बाइक से 90 लीटर शराब लेकर पटना जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। रफ्तार तस्कर मनेर के रामजीचक निवासी विवान उर्फ मुकेश कुमार व शाहपुर थाना के सराय हथियाकंध निवासी अमित कुमार से आबकारी पुलिस पूछताछ कर रही थी।पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि बीते दो दिनों से यहां से देशी शराब लेकर तस्करी के लिए पटना जा रहे थे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। बिहार में शराब की तस्करी बढ़ती जा रही है।  शनिवार की शाम एक बाइक से सुकठिया गांव से 90 लीटर देशी शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को आबकारी पुलिस ने शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार तस्कर मनेर के रामजीचक निवासी विवान उर्फ मुकेश कुमार व शाहपुर थाना के सराय हथियाकंध निवासी अमित कुमार से आबकारी पुलिस पूछताछ कर रही थी।

    पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि बीते दो दिनों से यहां से देशी शराब लेकर तस्करी के लिए पटना जा रहे थे।शनिवार को तीसरे दिन आखिरकार आबकारी पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया।

    हॉस्टल के कमरे में मिला युवक का शव

    पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना अंतर्गत सरदार पटेल पथ स्थित माई ब्वायज हॉस्टल के एक कमरे से पुलिस ने शनिवार की दोपहर छात्र का शव बरामद किया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत दामोदरपुर चैनपुर निवासी दीपक कुमार (17) के रूप में हुई है।

    उसके पैर की अंगुलियों पर जख्म के गहने निशान मिले। वह पिछले वर्ष 14 नवंबर से यहां रहकर सीए की तैयारी करता था। हॉस्टल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि दोपहर दो बजे दीपक कोचिंग संस्थान से वापस आया था।

    इसके बाद खाना खाकर वह कमरे में चला गया। लगभग तीन बजे दीपक के साथ उसी कमरे में रहने वाला छात्र हॉस्टल आया। उसने दरवाजा खटखटाया, मगर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब उसने दूसरे लोगों को जानकारी दी। रोशनदान से झांकने पर मालूम हुआ कि दीपक ने फांसी लगा ली है।

    थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि स्वजन को वारदात की सूचना दी गई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मान कर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics : क्यों कम हुआ कांग्रेस का दबदबा? इस कद्दावर नेता ने बताई असली बात, चुनाव के बीच कर दी ये भविष्यवाणी

    Bihar Politics : तेजस्वी ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में गरमाई सियासत, BJP नेता बोले- बस 4 जून का इंतजार करिए...