Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन से ही प्यार कर बैठी युवती, दोनों बोलीं- हम पति-पत्नी बनकर रहेंगे; घरवाले नहीं माने तो पहुंच गईं थाने, फिर...

    By Ashish ShuklaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 08:37 PM (IST)

    बिहार में समलैंगिक जोड़े का एक और मामला सामने आया है। यहां दो युवतियों ने थाने में पहुंचकर पति-पत्नी की तरह साथ रहने की गुहार लगाई है। दोनों ने बीते तीन साल से इसी तरह रहने की बात कही है। उनका कहना है कि वह सिवान से भागकर पटना आईं और यहां रह रही हैं। इधर दोनों के स्वजन परेशान हैं। दोनों युवतियों की काउंसिलिंग भी कराई गई है।

    Hero Image
    बहन से ही प्यार कर बैठी युवती, दोनों बोलीं- हम पति-पत्नी बनकर रहेंगे; घरवाले नहीं माने तो पहुंच गईं थाने

    जागरण संवाददाता, पटना। आए दिन कहीं न कहीं समलैंगिक विवाह की बाते सामने आ रही है। एक ऐसे ही मामले में पटना में दो पति-पत्नी की तरह साथ रहना चाहती हैं।

    बता दें कि हाल ही में देश की सवोच्च अदालत ने भी समलैंगिकों की शादी को लेकर फैसला दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया था।

    घरवालों को पता चला तो हंगामा मच गया

    बहरहाल, बिहार के सिवान की रहने वाली रोशनी और तराना के घरवालों को जब इसकी खबर हुई तो हंगामा मच गया। विरोध करने पर दोनों बहनें सिवान से भागकर पटना में रहने लगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दोनों ने महिला थाने में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस दोनों की काउंसलिंग भी कर चुकी है, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

    रिश्ते में मौसेरी बहनें, एसएसपी से लगाई गुहार

    बता दें कि दोनों युवतियां रिश्ते में मौसेरी बहनें हैं। पिछले तीन साल से दोनों एक साथ रह रही हैं। दोनों का कहना था कि वह एक धर्म से हैं। आपस में रिश्तेदार हैं, फिर किसी को उनसे परेशानी क्यो है?

    उनका कहना है कि हम एक-दूसरे से अलग नहीं रह सकते। जब दोनों के स्वजन ने इसका विरोध किया तो वह पटना एसएसपी के दफ्तर पहुंच गईं।

    आवेदन देकर कहा- हम बालिग हैं

    युवतियों ने आवेदन देकर बताया कि वे बालिग हैं। परिवार के लोग हम दोनों के रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम लोगों पर कोई हमला भी करवा सकते हैं।

    वहां से दोनों महिला थाना भेजा गया था। यहां दोनों के स्वजन भी पहुंच थे। दोनों ने थाने में बवाल किया। अंत में उन्हें छोड़ दिया गया और दोनों के स्वजन भी घर लौट गए।

    यह भी पढ़ें : 'शादी के बाद' वाले बयान पर सीएम Nitish Kumar की किरकिरी, BJP के सम्राट चौधरी भड़के; अश्विनी चौबे ने दिया मर्यादा का ज्ञान

    यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Winter Session: विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा, वेल में कुर्सियां पलटी; दो विधायकों को चेतावनी