Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, भाई की लंबी उम्र के लिए रखा था व्रत; रस्‍म के दौरान हुआ हादसा

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 04:09 PM (IST)

    भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए कर्मा- एकादशी का व्रत रख पूजा के निमित्त झार व मिट्टी लाने गयीं थीं बालिकाएं पईन में नहाने के दौरान हुआ हादसा हादसे क ...और पढ़ें

    Hero Image
    नालंदा में पईन में डूबने से सगी बहनों की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    नगरनौसा (नालंदा), संवाद सूत्र। Nalanda News: नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनियमपुर गांव में मंगलवार की दोपहर पइन में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। राम सुजीत यादव की दो पुत्रियों, 14 वर्षीया रानी कुमारी एवं 9 वर्षीया लवली कुमारी ने अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना के लिए कर्मा-एकादशी का व्रत रखीं थी। व्रत के निमित्त झार की जड़ व प्रथम पूज्य देव गणेश, मां गौरी एवं महादेव शंकर की प्रतीक निर्माण के लिए गीली मिट्टी लाने गयी थीं। साथ में घर की अन्य बालिकाएं भी थीं। वे सभी पईन में पानी ढूंढते हुए गांव से दक्षिण एक किलोमीटर दूर पहुंच गयीं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पईन में नहाने के दौरान हुआ यह हादसा 

    परंपरा के मुताबिक, मिट्टी खोदने एवं झार की जड़ उखाड़ने से पहले सभी बालिकाएं पईन में नहाने लगीं। इसी दौरान रानी एवं लवली गहरे पानी में चली गईं। इन दोनों को डूबते देख अन्य लड़कियां निकल भागीं। वे घटना की सूचना घर जाकर दी। उसी गांव निवासी पूर्व मुखिया राकेश कुमार उर्फ जज ने बताया कि स्वजन एवं ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे, तब तक देर हो चुकी थी। 

    सीओ ने कहा- आपदा नियम से मिलेगा मुआवजा 

    ग्रामीणों ने दोनों बहनों के शव ढूंढे। थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंंच कर शव बरामद की। थानाध्यक्ष नारद मुनी ने बताया कि अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी हुई है। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि आपदा राहत के तहत मुआबजे की राशि मिलेगी।

    तीन बेटियों में दो की गई जान

    राम सुजीत यादव की तीन पुत्रियां में बड़ी और छोटी पुत्री की मौत हुई है। उनके दो पुत्र हैं। हादसे से घर और गांव में कोहराम मचा हुआ है। कुछ लोग ढांढस बंधा रहे हैं। इस घटना से राम सुजीत के साथ पड़ोस में भी कर्मा- एकादशी व्रत में विघ्न पड़ गया। इस हादसे की चर्चा आसपास के गांवों में भी है।