Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के दो खिलाड़ी बने 'खेलो इंडिया एथलीट' तलवारबाजी में केशर और रवि ने किया कमाल

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:37 PM (IST)

    केशर राज और रवि कुमार यादव खेलो इंडिया एथलीट बने हैं। स्पोर्ट्स आथरिटी आफ इंडिया की खेलो इंडिया स्कीम के अंतर्गत प्रतिभा खोज समिति के विशेषज्ञों और चयनकर्ताओं की अनुशंसा पर तलवारबाजी में देश के आठ उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया था। इसमें मोतिहारी केशर राज और रवि कुमार यादव का भी चयन हुआ।

    Hero Image
    प्रतियोगिता में जीता पदक दिखाते केशर राज और रवि कुमार यादव। सौः बिहार राज्य खेल प्राधिकरण।

    जागरण संवाददाता, पटना। तलवारबाजी में बिहार के दो खिलाड़ी केशर राज और रवि कुमार यादव 'खेलो इंडिया एथलीट' बने हैं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि स्पोर्ट्स आथरिटी आफ इंडिया की खेलो इंडिया स्कीम के अंतर्गत प्रतिभा खोज समिति के विशेषज्ञों और चयनकर्ताओं की अनुशंसा पर तलवारबाजी में देश के आठ उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के लिए गर्व का क्षण

    इसमें से बिहार के दो खिलाड़ी केशर राज और रवि कुमार यादव का भी चयन हुआ। यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। केशर राज तलवारबाजी की 'फायल और रवि कुमार यादव 'इपी'' विधा के लिए चुने गए हैं।

    हाई परफार्मेंस सेंटर में आवासीय प्रशिक्षण

    चयनित दोनों खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के हाई परफार्मेंस सेंटर में आवासीय प्रशिक्षण, खेल उपकरण, स्वास्थ्य बीमा आदि की सुविधा प्राप्त होने लगेगी। हाल ही में 4 से 15 मई तक बिहार में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के राजगीर में हुई तलवारबाजी स्पर्धा में मोतिहारी के रवि कुमार यादव ने इपी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक हासिल किया था।

    विद्यालय खेल में जीता था रजत

    जम्मू कश्मीर में आयोजित 68वीं विद्यालय खेल अंडर-17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में तलवारबाजी के इपी एकल स्पर्धा रजत पदक तथा भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित अंडर-17 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था। इसी वर्ष कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं कैडेट एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।

    केशर ने बिहार की झोली में डाला था स्वर्ण

    मोतिहारी की ही केशर राज ने 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय तलवारबाजी अंडर-14 प्रतियोगिता, जम्मू कश्मीर में तलवारबाजी के फायल एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वहीं भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा ओडिशा के कटक में आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक तथा खेलो इंडिया अस्मिता लीग में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

    दोनों खिलाड़ी मोतिहारी के रहने वाले

    वर्ष 2023-24 में भी अंडर-14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं। दोनों खिलाड़ी मोतिहारी के खेल भवन में संचालित जिला तलवारबाजी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ी रहे हैं तथा वर्तमान में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गुवाहाटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner