Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के मैनपुरा में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत; राजधानी में चार दिन में चौथी बड़ी वारदात

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:53 AM (IST)

    मंगलवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा गेट नंबर 44 के पास दो युवकों को गोली मार दी। एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची।

    Hero Image
    पटना में दो लोगों को गोली मार दी गई। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटनाः पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा गेट नंबर 44 के पास में मंगलवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी। वारदात में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान राजा कुमार (32) के रूप में हुई है। घायल 30 वर्षीय जितेंद्र को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली मारने के बाद हथियार लहराते अपराधी फरार

    मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। गोली मारने के बाद हथियार लहराते दोनों फरार हो गए। सूचना मिलने पर पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची। टीम साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। पुलिस आपसास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

    पुलिस खंगार रही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

    बाइक सवार किस दिशा से आए इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। घायल जितेंद्र के होश में आने के बाद पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी। मृतक के स्वजनों ने बोरिंग रोड निवासी एक युवक पर संदेह जताया है। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है। तीन लोगों से अबतक घटना को लेकर पूछताछ की जा चुकी है। 

    बीते चार दिनों में चौथी बड़ी वारदात

    राजधानी में बीते चार दिनों में यह चौधी बड़ी वारदात है। इसके पूर्व बिक्रम में डबल मर्डर, पटना सिटी में मां-बेटी की गोली मारकर हत्या एवं पति को जख्मी किया गया था। फतुहा में मंगलवार की देर शाम अधेड़ को गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी है। वहीं, राजधानी में ही पंचायती के दौरान सब दारोगा सहित तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी किया गया था।