पटना में हॉस्टल से लेकर सड़क तक युवतियां असुरक्षित, लॉ की छात्रा समेत दो के साथ सरेराह छेड़छाड़; मोबाइल तोड़ा
बिहार की राजधानी पटना में युवतियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मनचलों ने रास्ता रोककर युवतियों के सात बदसलूकी की। एक ने विरोध किया तो मोबाइन छीनकर तोड़ दिया। दोनों ने पुलिस में शिकायत की है।

पटना, जागरण संवाददाता। राजधानी में दो थाना क्षेत्र में छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ एसकेपुरी थाना क्षेत्र में ला की छात्रा से एक युवक ने पहले हॉस्टल और फिर सड़क पर बदसलूकी की और विरोध करने पर उसका मोबाइल तोड़ दिया। वहीं, दूसरी घटना बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र की है, जहां कोचिंग जा रही छात्रा से एक युवक ने छेड़खानी की। दोनों पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
एक दिन पहले हास्टल पहुंचकर किया बवाल
बुद्धा कालोनी निवासी पीड़िता ने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया कि पहली घटना बुधवार को हुई। आरोपित छात्रा के हास्टल तक पहुंच गया। जब वह वहां नहीं मिली तो अन्य छात्राओं से बदतमीजी करने लगा। इसके बाद गुरुवार की सुबह छात्रा काम पर जाने लगी तो उसे रास्ते में रोक आरोपित उसके साथ बदसलूकी करने लगा। मारपीट कर उससे मोबाइल और पर्स छीनकर भागने लगा। हालांकि, कुछ ही दूरी पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इसके बाद वह छात्रा का मोबाइल तोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने पूर्व में उसके फेसबुक और वाट्सएप हैक कर फोटो वायरल कर दिया था।
नशे में धुत आरोपित ने रोका रास्ता
वहीं, बुद्धा कालोनी निवासी छात्रा का आरोप है कि वह सुबह कोचिंग के लिए जा रही थी। तभी बुद्धा कालोनी निवासी अनुज उसके साथ बदसलूकी करने लगा। आरोप है कि वह नशे में था। छात्रा को रास्ते में रोकर उससे शादी करने की बात करने लगा। विरोध करने पर बदसलूकी करने लगा। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
छेड़खानी के आरोपित अधिवक्ता को मिली जमानत
शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर ला की एक छात्रा ने शुक्रवार की सुबह छेड़खानी का आरोप लगाया था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस आरोपित अधिवक्ता को हिरासत में लेकर थाने आई थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता का पक्ष जानने के बाद उसके बयान पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया था। शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित अधिवक्ता को कोर्ट में पेश किया। न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपित को जमानत मिल गयी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।