पटना के घघा घाट पर गंगा नहाने के दौरान दो लड़के डूबे, छह दोस्तों के साथ गए थे पानी में
पटना में गंगा में आधा दर्जन दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक बालक और एक किशोर पानी की तेज धार में बह गए। वह छह दोस्तों के साथ नहाने गए थे। अन्य दोस्तों ने पानी से बाहर आकर ये जानकारी दी। सूचना पर स्वजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। सुलतानगंज थाना अन्तर्गत घघा घाट पर शुक्रवार की सुबह गंगा में आधा दर्जन दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक बालक और एक किशोर पानी की तेज धार में बह गए। तैर कर बाहर निकले अन्य लड़कों से इस घटना की जानकारी मिलते ही लोग घाट पर जमा हो गए।
स्वजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोर के दर्जनभर सदस्यों ने गंगा में लापता बालक व किशोर की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि डूबने वालों में पास के बालू घाट निवासी मुन्ना यादव का दस वर्षीय पुत्र आयुष यादव और उसी मोहल्ले के निवासी संजय महता का 15 वर्षीय पुत्र सूजन महतो है।
आयुष चौथी कक्षा का छात्र है जबकि सूजन गोविंद मित्रा रोड स्थित किसी दवा दुकान में काम करता है। सुलतानगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नहाने के क्रम में डूबे दो बच्चों का पता गोताखोरो को नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है। गोताखोर राजेंद्र सहनी ने बताया कि घघा घाट के सामने ही गंडक नदी होने के कारण गंगा में पानी का बहाव तेज है। नहाने के क्रम में दोनों बच्चे बह कर दूर निकल गए हैं। इनकी तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।