पटना में सिपाही भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों की सेटिंग करने वाले गिरोह के दो आरोपित गिरफ्तार
प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों की सेटिंग करने वाले गिरोह के दो आरोपित गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपित को रामकृष्ण नगर स्थित एक फ्लैट से पकड़ा गया। बता दे इनके पास से वाकी-टाकी सहित कई अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट भी बरामद हुआ है। हर अभ्यर्थी से 5 से 6 लाख लेने की बात आयी है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना में सिपाही भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों की सेटिंग करने वाले गिरोह के दो आरोपित गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपित को रामकृष्ण नगर स्थित एक फ्लैट से पकड़ा गया। बता दे इनके पास से वाकी-टाकी सहित कई अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट भी बरामद हुआ है। ये अब तक 47 अभ्यर्थियों की सेटिंग के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए थे। हर अभ्यर्थी से 5 से 6 लाख लेने की बात आयी है।
पूछताछ में बताया है कि 10 प्रतिशत के कमीशन पर काम करते थे। एडवांस के तौर पर 2 लाख अभ्यर्थियों से लेते थे। 5 से 6 लाख रुपए में डील होती थी। इनका बॉस कोई दूसरा है। पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि इनका बॉस कोई और है। सिर्फ कमीशन पर दोनों काम करते थे।
अगले एग्जाम में सेटिंग को लेकर जताया था भरोसा
पिछले 5-6 महीने से रामकृष्णा नगर इलाके में रह रहे थे। सिपाही भर्ती परीक्षा क्वालीफाई कराने के लिए अभ्यर्थियों से डील की थी, लेकिन सेटिंग नहीं करा पाए थे, जिसके चलते अभ्यर्थी इनसे रुपए मांग रहे थे और इन लोगों ने नेक्स्ट एग्जाम में सेटिंग कराने का आश्वासन देकर कैंडिडेट्स को विश्वास में रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।