पटना के 21 जन सुविधा केंद्रों पर होगा उपचार, चिकित्सक हुए नियुक्त; यहां देखें लिस्ट
पटना स्मार्ट सिटी ने शहर के 21 जन सुविधा केंद्रों को अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में बदल दिया है। अब इन केंद्रों पर लोगों को प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, ...और पढ़ें

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। शहर के 21 जन सुविधा केंद्र को अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया। अब यहां पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। पटना स्मार्ट सिटी की तरफ से बनाए गए केंद्रों पर चिकित्सक नियुक्त कर दिए गए हैं। यहां अब आम जन प्राथमिक उपचार करा सकते हैं।
इससे बड़े अस्पतालों में भीड़ कम होगी और लोगों को भी राहत मिलेगी। टीकाकरण, खांसी-जुकाम, बुखार, चोट लगने सहित कई प्रकार के मरीज यहां उपचार करा सकते हैं।
पटना स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में 21 जन सुविधा केंद्र तैयार हैं। अब इन केंद्रों में अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की शुरुआत की जा रही है।
केंद्र में प्रतिनियुक्ति डाक्टर ओपीडी के माध्यम से आम जनों का निशुल्क उपचार करेंगे। पटना स्मार्ट सिटी एमडी द्वारा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इन जन सुविधा केंद्रों में सारी तैयारियां पूरी कराएं ताकि, जल्द से जल्द जरूरतमंदों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिले।
मिलेगी यह सेवा
- खांसी-जुकाम, बुखार व अन्य बीमारी का उपचार
- मातृ-शिशु देखभाल : गर्भवती की जांच, नवजात टीकाकरण, पोषण परामर्श
- मुफ्त रक्त परीक्षण, एनीमिया जांच, दवा वितरण।
- योग प्रशिक्षण, संचारी रोगों की जागरूकता, परिवार नियोजन सेवाएं
जन सुविधा केंद्रों में तैनात किए गए चिकित्सक
- चिकित्सक जन सुविधा केंद्र डॉ. नायक राजिव गौतम राजेन्द्र नगर, रोड एक, पानी टंकी
- डॉ. अंजली कुमारी न्यू पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल, बेउर मोड़
- डॉ. सदिया यासिन न्यू पावर स्टेशन, पुराना संप हाउस रोड नबर 15
- डॉ. सुभी सिन्हा उत्तरी न्यू बाईपास, चितकोहरा
- डॉ. प्रतिभा सिंह न्यू सबजपुरा
- डॉ. मनप्रित चंद्र वर्मा एसके पुरी, नियर किशन अर्पाटमेंट
- डॉ. रमिशा प्रविण एएन कॉलेज, बारिंगरोड, पुराना संप हाउस
- डॉ. मितांशुराज मीठापुर बस स्टैंड, गेट नंबर तीन
- डॉ. इंद्रानी गौतम बीएन राज पथ, सब्जी मंडी, कदमकुआं
- डॉ. अंजली कुमारी खेतान मार्केट, नगर निगम यूनियन ऑफिस
- डॉ. अंकित कुमार काजीपुर मोहल्ला, दिनकर गोलंबर
- डॉ. गौतम कुमार शर्मा भूतनाथ रोड, पानी टंकी
- डॉ. अमर कुमार रंजन महेन्द्रू, नियर वेस्ट ऑफ एससीआरटी
- डॉ. केएम अंशिका कैंपस ऑफ ओल्ड टायलेट ब्लॉक ऑफ पटना नगर निगम, मदरसा इस्लामिक
- डॉ. शेशांत कुमार मीना बाजार, सिटी अंचल ऑफिस कैंपस
- डॉ. ओम शांति गुलजारबाग, गर्वनमेंट प्रेस बिल्डिंग के पास
- डॉ. पूजा कुमारी महात्मा ज्योति पार्क के समीप
- डॉ. विनय कुमार गुप्ता पानी टंकी रोड, खाजेकलां
- डॉ. वंदना कुमारी शिव मंदिर के पीछे, दीदारगंज थाना
- डॉ. श्रुति क्रिति बाबूगंज पानी टंकी
- डॉ. समरिन अजाज शहाद्रा, पटना सिटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।