Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से लंबी दूरी की ट्रेनों में महंगा हुआ सफर, जानिए तेजस-राजधानी और गरीब रथ का किराया

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:16 PM (IST)

    रेलवे ने 1 जुलाई से लंबी दूरी की ट्रेनों के किराए में वृद्धि की है जिससे पटना से कई शहरों की यात्रा महंगी हो गई है। 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर स्लीपर क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। पटना से दिल्ली मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के किराए में वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    पटना से लंबी दूरी की ट्रेनों में 10 से 53 रुपये तक बढ़ा किराया

    जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे ने एक जुलाई से लंबी दूरी की ट्रेनों के किराए में वृद्धि लागू की है, जिसका असर पटना से प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, सिकंदराबाद, कन्याकुमारी और अन्य के लिए यात्रा पर पड़ा है।

    यह वृद्धि 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर लागू है, जिसमें स्लीपर व सेकेंड क्लास में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और एसी क्लास (एसी 3-टीयर, एसी 2-टीयर, एसी फर्स्ट क्लास) में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से दिल्ली के लिए स्लीपर क्लास में 10 रुपये, एसी 3 टीयर में 20 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं, पटना से मुंबई के लिए किराए में स्लीपर में 17 व एसी 3 टीयर में 34 रुपये की वृद्धि हुई है।

    पटना से चेन्नई के लिए स्लीपर क्लास में 21 व एसी 3 टीयर में 42 रुपये, पटना से कन्याकुमारी के लिए स्लीपर में 27 व एसी 3 टीयर में 53 रुपये किराया बढ़ाया गया है।

    गंतव्य दूरी (किमी) ट्रेन का नाम श्रेणी पहले का किराया (रु.) अब का किराया (रु.) बढ़ोतरी (रु.)
    दिल्ली 1000 तेजस एक्सप्रेस 3A 2425 2445 20
    दिल्ली 1000 राजधानी एक्सप्रेस 3A 1350 1370 20
    दिल्ली 1000 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस स्लीपर 510 520 10
    मुंबई 1700 पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 3A 2100 2134 34
    मुंबई 1700 पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्लीपर 770 787 17
    कोलकाता 540 गरीब रथ एक्सप्रेस 3A 650 650 0 (500 किमी से कम)
    चेन्नई 2100 संग्रामित्रा एक्सप्रेस 3A 2400 2442 42
    चेन्नई 2100 संग्रामित्रा एक्सप्रेस स्लीपर 890 911 21
    सिकंदराबाद 1530 सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट स्लीपर 680 695 15
    सिकंदराबाद 1530 सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट 3A 1800 1831 31
    कन्याकुमारी 2659 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस 3A 2300 2353 53
    कन्याकुमारी 2659 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस स्लीपर 870 897 27
    अहमदाबाद 1662 आजाद हिंद एक्सप्रेस स्लीपर 700 717 17
    अहमदाबाद 1662 आजाद हिंद एक्सप्रेस 3A 1850 1883 33

    डेटा स्रोत- आईआरसीटीसी