राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में गुरुवार को सरकार ने पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें पुलिस अधीक्षक रैंक के 11 अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, गृह विभाग ने गुरुवार को एक बार फिर पुलिस अधीक्षक रैंक के 11 अफसरों का तबादला किया है।
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) में रहे रवीश कुमार को गया का अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बनाया गया है।
पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मनीष कुमार सिन्हा को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) में एएसपी तो सीआइडी (कमजोर वर्ग) में एएसपी रहे मदन कुमार आनंद को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में एएसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है।
इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सिवान के एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर का डीएसपी तो पटना रेल आइजी के कार्यालय में डीएसपी रहे जयप्रकाश सिंह को वैशाली का रक्षित डीएसपी बनाया गया है।
पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मुकुल परिमल पांडेय को पटना का रेल डीएसपी, गया के वजीरगंज के एसडीपीओ अजय कुमार सिंह को सीटीएस नाथनगर का डीएसपी जबकि पूर्णिया सदर के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज को बीसैप-12 भीमनगर, सुपौल का डीएसपी बनाया गया है।
वहीं, बीसैप (महिला) सासाराम के डीएसपी दिलीप कुमार और सीआइडी की डीएसपी बिनिता सिन्हा को ईओयू डीएसपी की जवाबदेही मिली है। बीसैप-15 भीमनगर के डीएसपी दिलीप कुमार झा को बीसैप-13, दरभंगा का नया डीएसपी बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।