Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: बिहार में पुलिस अफसरों के तबादले, रवीश बने गया एएसपी, 11 डीएसपी भी इधर से उधर भेजे

    By Kumar RajatEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 03:21 AM (IST)

    पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मनीष कुमार सिन्हा को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) में एएसपी तो सीआइडी (कमजोर वर्ग) में एएसपी रहे मदन कुमार आनंद को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में एएसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है।

    Hero Image
    Bihar Police: बिहार में पुलिस अफसरों के तबादले, रवीश बने गया एएसपी, 11 डीएसपी भी इधर से उधर भेजे

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में गुरुवार को सरकार ने पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें पुलिस अधीक्षक रैंक के 11 अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है।

    जानकारी के अनुसार, गृह विभाग ने गुरुवार को एक बार फिर पुलिस अधीक्षक रैंक के 11 अफसरों का तबादला किया है।

    आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) में रहे रवीश कुमार को गया का अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बनाया गया है।

    पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मनीष कुमार सिन्हा को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) में एएसपी तो सीआइडी (कमजोर वर्ग) में एएसपी रहे मदन कुमार आनंद को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में एएसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है।

    इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सिवान के एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर का डीएसपी तो पटना रेल आइजी के कार्यालय में डीएसपी रहे जयप्रकाश सिंह को वैशाली का रक्षित डीएसपी बनाया गया है।

    पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मुकुल परिमल पांडेय को पटना का रेल डीएसपी, गया के वजीरगंज के एसडीपीओ अजय कुमार सिंह को सीटीएस नाथनगर का डीएसपी जबकि पूर्णिया सदर के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज को बीसैप-12 भीमनगर, सुपौल का डीएसपी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बीसैप (महिला) सासाराम के डीएसपी दिलीप कुमार और सीआइडी की डीएसपी बिनिता सिन्हा को ईओयू डीएसपी की जवाबदेही मिली है। बीसैप-15 भीमनगर के डीएसपी दिलीप कुमार झा को बीसैप-13, दरभंगा का नया डीएसपी बनाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner