त्योहार पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। दानापुर रेल मंडल से गुजरने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनों में दो स्लीपर और एक एसी कोच जोड़ा जाएगा। इस कदम से यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा और टिकटों की उपलब्धता भी बेहतर होगी। रेलवे जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी करेगा।

जागरण संवादाता, पटना। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
दानापुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इस कदम से न केवल यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध होंगी, बल्कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़भाड़ से भी काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, लगभग एक दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। इनमें प्रत्येक ट्रेन में दो स्लीपर कोच और एक वातानुकूलित (एसी) कोच शामिल होंगे।
इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य त्योहारी मौसम में यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, उनमें संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, पटना-इंदौर एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर-एलटीटी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस निर्णय से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि टिकट की उपलब्धता में भी सुधार होगा, जिससे त्योहारी सीजन में घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
इस संबंध में रेलवे जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेगा, जिसमें अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की तारीख और अन्य विवरण साझा किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।