Train Cancel List: चक्रधरपुर मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनें रद, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट
चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। कई ट्रेनें रद मार्ग परिवर्तित आंशिक रूप से समाप्त या पुनर्निर्धारित की गई हैं। दरभंगा-चर्लपल्ली हैदराबाद-रक्सौल समेत कई ट्रेनें रद रहेंगी। नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है। पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस देरी से चलेगी।

जागरण संवाददाता, पटना। चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नान-इंटरलाकिंग (एनआई) कार्य के चलते रेल प्रशासन ने ट्रेन परिचालन में व्यापक बदलाव की घोषणा की है।
इस कार्य के कारण कई ट्रेनें रद, परिवर्तित मार्ग से संचालित, आंशिक समापन/प्रारंभ, और पुनर्निर्धारित समय के साथ चलाई जाएगी, जिसका असर पटना और बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर पड़ेगा।
रद ट्रेनों की लिस्ट
दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस, हैदराबाद-रक्सौल, चर्लपल्ली-रक्सौल, विशाखापट्टनम-बनारस, सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, मालदा टाउन-सूरत और गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस अगस्त और सितंबर के कुछ निर्धारित तारीखों पर रद रहेंगी।
इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 31 अगस्त को गोमो-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली-भद्रक-कटक मार्ग से चलेगी।
इन ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ
आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 23 अगस्त से नौ सितंबर तक राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस हटिया और सम्बलपुर के बीच रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया
पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 अगस्त को तीन घंटे देरी से, जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस 22-28 अगस्त को तीन घंटे देरी से, सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13426) एक सितंबर को छह घंटे देरी से और सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309) दो सितंबर को छह घंटे देरी से चलेगी। यात्री यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन से प्राप्त करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।