Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna के गुलजारबाग में ट्रेन के गार्ड पर फायरिंग, मालगाड़ी लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली; गंभीर

    By Prashant KumarEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 08:13 AM (IST)

    पटना के गुलजारबाग में बदमाशों ने रविवार की रात एक मालगाड़ी में लूटपाट के दौरान ट्रेन के गार्ड को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली लगने से गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    पटना में ट्रेन के गार्ड पर फायरिंग, मालगाड़ी लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली। प्रतीकात्मक तस्वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। दानापुर-बख्तियारपुर रेलवे ट्रैक पर रविवार की देर रात गुलजारबाग होम सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को अपराधियों ने निशाना बनाया और लूटपाट का विरोध करने पर ट्रेन के गार्ड सचिन कुमार को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले। सूचना मिलने पर रेलकर्मियों ने सचिन को करबिगहिया स्थित रेलवे सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल एसपी एएस ठाकुर भी दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने साथी रेलकर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली है। सचिन दानापुर रेल डिवीजन में पदस्थापित हैं। सचिन के शरीर में मर्म स्थान पर गोली लगी है।

    सिग्नल नहीं मिलने के कारण रुकी थी ट्रेन

    बताया जाता है कि मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के हावड़ा रूट में जा रही थी। गुलजारबाग होम सिग्नल से आगे जाने के लिए हरी बत्ती नहीं जली थी। लाल बत्ती होने के कारण उन्होंने लोको पायलट को जानकारी दी और गाड़ी वहीं रुक गई। ट्रेन के आखिरी में गार्ड का केबिन है, जो खुला रहता है।

    हथियारबंद बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाया

    सूत्रों की मानें तो चार-पांच की संख्या में बदमाश ट्रेन में घुस गए और हथियार के बल पर गार्ड सचिन कुमार को बंधक बना लिया। इसके बाद सभी लूटपाट करने लगे। वहीं, कुछ बदमाश बैगन खोल कर सामान चुराने के लिए आगे बढ़े। इस बीच सचिन शोर मचाते हुए अपराधियों से मुकाबला करने लगे। तभी अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर दी। इसमें से एक गोली सचिन के शरीर में मर्म स्थान पर लग गई।

    अधिक रक्तस्राव से ट्रेन के गार्ड की हालत गंभीर

    सूत्र बताते हैं कि अस्पताल पहुंचने से पहले उनके शरीर से काफी रक्तस्राव हो गया, जिससे उनकी स्थित और बिगड़ गई। गौरतलब है कि शाम ढलते ही गुलजारबाग स्टेशन के आसपास लूट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इससे पहले भी ट्रेन यात्रियों से लूटपाट की शिकायत सामने आ चुकी है।