ट्रेनें हाउसफुल, आसमान छूने लगा विमान किराया
दीपावली व छठ में लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है। - अभी और बढ़ सकता है
- दीपावली व छठ में लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति
- अभी और बढ़ सकता है विमानों का किराया, पूजा में घर आना मुहाल
--------
चन्द्रशेखर, पटना : अक्टूबर से नवंबर के बीच दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे पर्व हैं। बिहार से बाहर जाकर दूसरे शहरों में व्यापार अथवा नौकरी करने वाले एक करोड़ से अधिक लोग अपने इस पर्व में अपने घर आना चाहते हैं। बहुत लोगों ने चार माह पूर्व ही अपना टिकट आरक्षित करवा रखा है तो बहुत लोगों को लंबी प्रतीक्षा सूची का टिकट मिला है। इसको ध्यान में रखकर रेलवे की ओर से दो दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किए जाने की संभावना है। वहीं अन्य ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं।
नवंबर में अधिकांश प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण में 'नो रूम' की स्थिति आ गई है। चाहे दिल्ली से पटना आना हो या फिर मुंबई अथवा बेंगलुरु से पटना आना हो, तमाम प्रमुख शहरों से बिहार के लिए खुलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनें पूजा के दौरान हाउसफुल हो चुकी हैं। ट्रेनों की बुकिंग समाप्त होते ही विमानों का किराया भी आसमान छूने लगा है। यही हालत पूजा के बाद वापस लौटने वाली ट्रेनों व विमानों की भी है।
: दिल्ली से पटना आने वाले ट्रेनों की स्थिति :
12392 श्रमजीवी एक्स- हाउसफुल
12394 संपूर्णक्रांति एक्स-हाउसफुल
12424 गुवाहाटी राजधानी- फुल
12310 पटना राजधानी - हाउसफुल
12402 मगध एक्स - हाउसफुल
15484 महानंदा एक्स - हाउसफुल
22406 गरीब रथ एक्स- हाउसफुल
12304 पूर्वा एक्सप्रेस - हाउसफुल
20502 अगरतला राजधानी - फुल
13414 फरक्का एक्सप्रेस- हाउसफुल
14056 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस - हाउसफुल
12502 संपर्क क्रांति ए.- हाउसफुल
12506 नार्थइस्ट एक्सप्रेस - हाउसफुल
13008 तूफान एक्स - हाउसफुल
12488 सीमांचल एक्स- हाउसफुल
-----------------------
: मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनों की स्थिति :
15645 दादर गुवाहाटी - हाउसफुल
12362 आसनसोल एक्स- हाउसफुल
13202 कुर्ला एक्सप्रेस - हाउसफुल
12141 एलटीटी एक्स - हाउसफुल
12149 पुणे एक्सप्रेस - हाउसफुल
12741 वास्कोडिगामा - हाउसफुल
----------
12295 संघमित्रा एक्स- हाउसफुल
22644 एरनाकुलम - हाउसफुल
13240 कोटा एक्सप्रेस - हाउसफुल
--------
: पटना से दिल्ली जाने वाले ट्रेनों की स्थिति :
12391 श्रमजीवी एक्स- हाउसफुल
12393 संपूर्णक्रांति एक्स-हाउसफुल
12423 गुवाहाटी राजधानी- फुल
12309 पटना राजधानी - हाउसफुल
12401 मगध एक्स - हाउसफुल
12367 विक्रमशिला ए.-हाउसफुल
15483 महानंदा एक्स - हाउसफुल
22405 गरीब रथ एक्स- हाउसफुल
12303 पूर्वा एक्सप्रेस - हाउसफुल
20501 अगरतल्ला राजधानी - फुल
13413 फरक्का एक्सप्रेस- हाउसफुल
14055 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस - हाउसफुल
12501 संपर्क क्रांति ए.- हाउसफुल
12505 नार्थइस्ट एक्स - हाउसफुल
13007 तूफान एक्स - हाउसफुल
12487 सीमांचल एक्स- हाउसफुल
----------
: पटना से मुंबई की ओर से जाने वाली ट्रेनों की स्थिति :
15646 दादर गुवाहाटी - हाउसफुल
12361 आसनसोल एक्स- हाउसफुल
13201 कुर्ला एक्सप्रेस - हाउसफुल
12142 एलटीटी एक्स - हाउसफुल
12150 पुणे एक्सप्रेस - हाउसफुल
12742 वास्कोडिगामा - हाउसफुल
----------
12296 संघमित्रा एक्स- हाउसफुल
22643 एरनाकुलम - हाउसफुल
13239 कोटा एक्सप्रेस - हाउसफुल
--------------
: त्योहार के दौरान मुंबई-पटना विमान किराया 14 हजार तक :
दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनें जहां हाउसफुल हो चुकी हैं वहीं विमानों का किराया भी आसमान छूने लगा है। पहले टिकट कटाने पर दिल्ली से पटना का विमान किराया जहां आम दिनों में 2500 से अधिक नहीं होता है, वहीं पूजा के दौरान 11000 का आंकड़ा पार हो चुका है। मुंबई से पटना का किराया 14000 का आंकड़ा पार कर चुका है। हालांकि बेंगलुरु से पटना का किराया अभी राहत देने वाला है। इसका आंकड़ा 7500 तक पहुंच चुका है। पुणे से पटना का आंकड़ा 12500 तक पहुंच चुका है।
-------
: विमान किराया - नवंबर माह की स्थिति :
दिल्ली से पटना- 11000
पटना से दिल्ली - 7500
मुंबई से पटना- 14000
पटना से मुंबई- 12500
बंगलुरु से पटना- 8000
पटना से बंगलुरु - 9500
हैदराबाद से पटना- 11500
पटना से हैदराबाद - 10500
पुणे से पटना - 12500
पटना से पुणे - 12500
चेन्नई से पटना- 11500
पटना से चेन्नई - 11000
----------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।