Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राई की रिपोर्ट में बिहार में बीएसएनएल को झटका, जानें रिलायंस जियो और एयरटेल का हाल

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:26 PM (IST)

    ट्राई ने मई का कंज्यूमर मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी किया है। बीएसएनएल के मौजूदा ग्राहक कम हुए हैं। बिहार टेलीकाम सर्किल में रिलायंस जियो ने रिकार्ड 03.28 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा है। बिहार-झारखंड में बीते मई महीने में एयरटेल को भी 20 हजार 870 नए ग्राहक मिले हैं।

    Hero Image
    ट्राई की मई की रिपोर्ट में बीएसएनएल को उपभोक्ता शेयर में झटका लगा है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मई 2025 का कंज्यूमर मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार पब्लिक सेक्टर के बीएसएनएल को एकबार फिर मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है।

    रिलायंस जियो एवं भारती एयरटेल कंपनी लगातार नए ग्राहकों को जोड़ने में सफलता हासिल कर रही है। मई 2025 में बिहार टेलीकाम सर्किल में रिलायंस जियो ने रिकार्ड 03.28 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा है।

    अप्रैल 2025 में जियो के पास 04 करोड़ 21 लाख 06 हजार 190 ग्राहक थे, जो मई में बढ़कर 04 करोड़ 24 लाख 34 हजार 492 हो गए हैं। यह बढ़त इंडस्ट्री की कुल बढ़त का 88 फीसदी है।

    ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते मई महीने में एयरटेल को भी 20 हजार 870 नए ग्राहक मिले हैं। अप्रैल 2025 में एयरटेल के पास 04 करोड़ 09 लाख 67 हजार 773 ग्राहक थे जो मई में बढ़कर 04 करोड़ 09 लाख 88 हजार 643 हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई 2025 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल को एकबार फिर झटका लगा है। बीएसएनएल ने बिहार सर्किल में 27 हजार 584 मौजूदा ग्राहकों को खोया है। अप्रैल 2025 में बीएसएनएल के पास 57 लाख 52 हजार 352 ग्राहक थे जो मई में घटकर 57 लाख 24 हजार 768 रह गए हैं।

    मई की सीएमएस रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेलीकाम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में 03 लाख 70 हजार 939 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं। इस सकल बढ़त के साथ ही बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 57.57 फीसदी पर पहुंची है जो देशभर में सबसे कम है।