Bihar News: परीक्षा देकर लौट रही महिला की ट्रेन से गिरकर मौत, बचाने में पति की भी गई जान
बिहार के मोकामा-लखीसराय रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एनटीपीसी की परीक्षा देकर लौट रही पत्नी के ट्रेन से गिरने पर पति ने भी छलांग लगा दी जिससे दोनों की मौत हो गई। पटना निवासी मधुरंजन कुमार और खुशी कुमारी लखीसराय से लौट रहे थे तभी जलालपुर गांव के पास खुशी ट्रेन से गिर गईं।

जासं, पटना। बिहार में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की परीक्षा देकर लखीसराय से घर लौट रही एक युवती ट्रेन से गिर गई। पत्नी को ट्रेन से गिरते देख पति ने भी बचाने के लिए छलांग लगा दी। हादसे में दोनों की जान चली गई।
यह दर्दनाक हादसा मोकामा-लखीसराय रेलखंड पर हुआ। जानकारी के अनुसार पटना निवासी 23 वर्षीय मधुरंजन कुमार और 20 वर्षीय खुशी कुमारी परीक्षा देने लखीसराय गए थे। शनिवार की दोपहर पति-पत्नी ट्रेन से घर लौट रहे थे। जलालपुर गांव के पास खुशी चलती ट्रेन से गिर गई।
पत्नी को गिरते देख मधुरंजन ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, खुशी ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हाथीदह रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। रेल पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।