Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में दर्दनाक हादसा, विक्रमशीला एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन की मौत, पसरा मातम

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    बिहार के नालंदा जिले में विक्रमशिला एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान जीतो मांझी रीतलाल मांझी और गोविंदा कुमार के रूप में हुई है। घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

    Hero Image
    गांव जा रहे लोगों में भगदड़ मच गई

    डिजिटल डेस्क, पटना। नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के टांडापर गांव के रहने वाले चार लोग लड़की छेंकने जा रहे थे, तभी भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशीला एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान स्वर्गीय रविंद्र मांझी के पुत्र जीतो मांझी (30 वर्ष), स्वर्गीय सौदागर मांझी के पुत्र रीतलाल मांझी (67 वर्ष) और जवाहर मांझी के पुत्र गोविंदा कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना दानापुर मंडल के बाढ़-मोकामा रेल खंड में ममरखाबाद-मेकरा हाल्ट के पास हुई है। स्वर्गीय सौदागर मांझी के पुत्र जगलाल मांझी गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं।

    27 लोग टांडापर गांव से जीप पर सवार होकर ममरखाबाद-मेकरा हाल्ट पहुंचे थे, जहां वे रेलवे पगडंडी से गोपकिता गांव जा रहे थे। इसी दौरान विक्रमशीला एक्सप्रेस आ गई और तीन लोगों की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी लोग आगे-पीछे चल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में 23 लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद लड़की छेंकने गोपकिता गांव जा रहे लोगों में भगदड़ मच गयी और सभी लोगों ने रेलवे पगडंडी से कूदकर अपनी-अपनी जान बचाई।

    ट्रेन के हाल्ट से आगे बढ़ जाने के बाद सभी लोग पगडंडी पर आये और स्थानीय लोगों की मदद से पंडारक थाना को जानकारी दी गयी। सूचना पाकर पहुंची पंडारक पुलिस ने शव जब्त कर पंडारक अस्पताल भेज दिया। मौके पर रेल डीएसपी पूर्वी मुकुल परिमल पांडेय, मोकामा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रविंद्र कुमार यादव और पंडारक थानाध्यक्ष नवनीत राय भी अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कार्यवाई कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अस्पताल भेज दिया। घटना की प्राथमिकी पंडारक थाना में दर्ज की गयी है।

    हादसे के बाद टांडापर और गोपकिता गांव में कोहराम मच गया। स्वजन दहाड़ मारकर रोते रहे, और सभी की आंखें आंसुओं से भींग गईं। खुशियों की जगह चीख-पुकार मच गयी।