Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में दो मासूमों ने खाई फेंकी हुई नींद की दवा, एक की मौत और दूसरे की हालत गंभीर

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:09 PM (IST)

    फुलवारी शरीफ में एक दर्दनाक घटना में मानसिक रोगी की फेंकी दवा खाने से दो बच्चों की हालत बिगड़ गई। एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे का एम्स में इलाज चल रहा है। परिजनों को दवा के बारे में पता चलने पर वे बच्चों को अस्पताल ले गए जहां पता चला कि उन्होंने नींद की हार्ड डोज की दवा खा ली थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के सैयदाना मोहल्ले में पड़ोस के मानसिक विक्षप्त रोगी की फेंकी दवा खा लेने से दो मासूम की हालत बिगड़ गई।

    परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो दोनों बच्चों को लेकर आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भागे। जहां इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत हो गई जब कि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज एम्स में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बारे में बताया जाता है कि सैयदाना मोहल्ला निवासी सरफूउद्दीन के घर के बगल में एक पूर्ण रूप से मानसिक रोगी रहता है। जिस का इलाज चल रहा है। वह पिछले दो दिनों से घर लापता है। मानसिक रोगी ने अपनी कुछ दवा इधर-उधर घर के आस-पास फेंक दिया था।

    इस दवा को पड़ोसी सरफूउद्दीन की तीन साल की बेटी एवं चार साल की बेटी ने खा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन साल की बच्ची ने तीन एवं चार साल की बच्ची ने दो गोली का सेवन दिन के 12 बजे कर लिया। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।

    बच्चों ने खाई नींद की हार्ड डोज की दवा

    इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी, तब वह दोनों बच्ची को लेकर एक निजी अस्पताल गये। जहां डॉक्टरों को परिजनों ने दवा का रैपर दिखाया। डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि यह नींद की हार्ड डोज की दवा है।

    बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टर जुट गये, मगर दोनों बच्चों की हालत गंभीर हो जाने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने एम्स में रेफर कर दिया। एम्स ले जाने के क्रम में एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई। वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

    इस संबंध में डॉक्टर काशिफ रहमान ने बताया कि दोनों बच्चों ने नींद की दवा का सेवन कर लिया था। पीड़ित परिवार गंभीर बच्चे के लिए दुआ कर रहा है। मोहल्ले में यह चर्चा का विषय बना हुआ था।

    comedy show banner
    comedy show banner