Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में आसमानी आफत का कहर, 6 जिलों में बिजली गिरने से 12 की मौत, CM ने किया मुआवजे का एलान

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:03 AM (IST)

    बिहार के छह जिलों में पिछले 24 घंटों में वज्रपात से 12 लोगों की मौत हो गई है जिस पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

    Hero Image
    छह जिलों में वज्रपात से एक दर्जन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक जताया

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के छह जिलों मेे पिछले 24 घंटे में एक दर्जन लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

    बक्सर में चार, पश्चिम चंपारण में तीन, कटिहार में दो, कैमूर, लखीसराय व सीतामढ़ी में एक-एक लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी।

    परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाने की घोषणा

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार-चार लाख रुपए दिए जाने का उन्होंने निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने लोगों से यह अपील किया कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।