Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान के आसपास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:33 AM (IST)

    शुक्रवार की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड छज्जुबाग से टीएन बनर्जी रोड सहित अन्य मार्ग से गांधी मैदान की तरफ आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान कई अन्य जगह रूट डायवर्जन भी किया गया है।

    Hero Image
    पटना में अधिकारियों को संबोधित करते डीएम एसएसपी

     जागरण संवाददाता, पटना। गांधी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था सुबह सात बजे से समारोह समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, छज्जुबाग से टीएन बनर्जी रोड सहित अन्य मार्ग से गांधी मैदान की तरफ आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान कई अन्य जगह रूट डायवर्जन भी किया गया है।

    79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। समारोह के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकाल का अनुपालन अहम है। सभी पदाधिकारी इसका ध्यान रखेंगे। बुधवार को जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने गांधी मैदान में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समारोह के लिए 60 स्थानों पर 103 दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

    अधिकारीद्वय ने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारी दर्शकों की सुविधा का ख्याल रखें। तीन गेट से आमजन का होगा प्रवेश समारोह के लिए आम जनता का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नंबर पांच, छह एवं सात से होगा। आमंत्रित अतिथियों को गेट नंबर 10 से प्रवेश मिलेगा। विशिष्ट अतिथि रामगुलाम चौक के सामने स्थित इसी गेट से प्रवेश करेंगे। अतिथियों से सुबह 8.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया है। डीएम-एसएसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गांधी मैदान को चार सेक्टर एवं सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है।

    इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन 

    • पुलिस लाइन तिराहा से कोई भी व्यावसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर तथा दक्षिण बुद्ध मार्ग में नहीं जाएंगे, वहीं से पश्चिम अशोक राजपथ में डायवर्ट किया जाएगा। l
    • पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले आटो पटना जंक्शन डाकबंगला चौराहा से दाहिने पूरब मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या से बाएं उतर मुड़कर एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आएंगी एवं वहां से वापस भट्टाचार्या चौक बाएं भट्टाचार्या मोड़ दाहिने सीडीए बिल्डिंग गोलंबर-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगी। l
    • एग्जीबिशन रोड स्मार्ट बिग बाजार से गांधी मैदान की ओर व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
    • डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर मौर्या होटल मोड़ तक का मार्ग विशिष्ट लोगों के लिए आरक्षित l गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर प्रवेश पर रोक एंबुलेंस सेवा को दी गई छूट पटना के इन प्रमुख मार्गों पर नहीं होगा वाहन परिचालन l
    • फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौराहा (कविगुरु रविन्द्र चौक) से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक के मार्ग में प्रातः 7:00 बजे से समारोह की समाप्ति तक की अवधि के लिए सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। l
    • न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित। l
    • कोतवाली ‘टी’ से पुलिस लाईन तक (बुद्ध मार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे। वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग / बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाईन तिराहा की ओर जा सकेंगे। l
    • छज्जुबाग (एसडीओ आवास) से टी एन बनर्जी रोड (जे पी गोलंबर) की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। l
    • बुद्ध मार्ग में छज्जुबाग मोड़ से एसडीओ आवास की तरफ वाहनों का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा।

           

      इन पथों पर रहेगा परिचालन डायवर्ट 

    • जेपी गंगा पथ रैम (आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ नीचे स्थित गोलंबर) से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट / गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में मात्र पासधारक वाहनों को आने की अनुमति रहेगी। शेष वाहनों को आयुक्त कार्यालय के सामने से गंगा पथ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। 
    • सामान्य वाहन (निजी वाहन) फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा तथा डाकबंगला चौराहा से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। l
    • फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) तक का मार्ग केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री का कारकेड व इनके पारिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट, विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा। l
    • राजेंद्र चौक से मंडल गोलंबर, सर्कुलर रोड में मंडल गोलंबर से ललित भवन अंडरपास, बेली रोड में ललित भवन अंडरपास से डाकबंगला चौराहा तक एवं फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पार्किंग वर्जित।

        इन मार्गों पर मालवाहक वाहनों के परिचालन पर लगी रोक

    • चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर/नीचे से उत्तर, गोरिया टोली की तरफ मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे। 
    • मीठापुर (जीपीओ) गोलंबर ऊपर/नीचे से मालवाहक वाहन का बुद्ध मार्ग में परिचालन नहीं होगा। 
    • आर ब्लाक गोलंबर ऊपर/नीचे से मालवाहक वाहनों का आयकर गोलंबर की ओर परिचालन नहीं होगा।
    • बेली रोड (जवाहर लाल नेहरू पथ) में डुगरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

    स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, होटलों की जांच

    स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पटना अलर्ट पर है। पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त चौकसी के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सघन तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया है। गांधी मैदान, रेलवे और बस स्टेशनों के आसपास होटल और लाज की जांच की जा रही है। वहां ठहरने वालों का सत्यापन और होटलों का रजिस्टर भी चेक किया जा रहा है। इंट्री प्वाइंट से लेकर मुख्य चौक चौराहों से लेकर मुख्य मार्ग पर पुलिस वाहन जांच अभियान चल रही है। महत्वपूर्ण बाजार, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। होटलों में ठहरने वाले लोगों की जांच-पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं।