Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: ट्रैफिक SP ने पुलिस अधिकारियों को दी सलाह, कहा- 100 दोषी छूट जाएं पर निर्दोष न फंसे

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने पुलिस अधिकारियों को यातायात प्रबंधन में संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी। उन्होंने आम लोगों से शालीनता से पेश आने उनकी समस्याओं को सुनने और तनाव में आराम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सौ दोषी छूट जाएं पर निर्दोष न फंसे। पारदर्शिता के लिए बॉडी वॉर्न कैमरा चालू रखने का आदेश दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेहतर यातायात प्रबंधन है।

    Hero Image
    ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने पुलिस अधिकारियों को यातायात प्रबंधन में संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को यातायात प्रबंधन व चालान प्रक्रिया में विवेक से काम लेने की सलाह दी।

    उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि आम लोगों से उलझने के बजाय संवेदनशीलता दिखाएं और किसी भी स्थिति में अभद्र व्यवहार न करें। तनाव की स्थिति में उन्होंने केबिन में कुछ देर आराम करने और शांत होने के बाद ही बात करने की सलाह दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि चालान के दौरान अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या बताता है तो उसकी बात ध्यान से सुनें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सौ दोषी बच जाएं, लेकिन एक भी निर्दोष नहीं फंसना चाहिए।

    साथ ही ड्यूटी के दौरान बॉडी वॉर्न कैमरा हमेशा ऑन रखने का आदेश दिया ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यातायात प्रबंधन को और प्रभावी बनाना और आम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार सुनिश्चित करना था।