Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर बनेगा ट्रैफिक पार्क, जिलों में भी जमीन होगी चिह्नित
पटना समेत बिहार के सभी जिलों में ट्रैफिक पार्क बनाने की योजना पर फिर से काम शुरू हो गया है। पटना में जेपी गंगा पथ के पास पार्क बनेगा। इस पार्क में सड़क फुटओवर ब्रिज और प्रोजेक्टर जैसी सुविधाएं होंगी ताकि बच्चों और युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके। विभाग का मानना है कि इससे लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में ट्रैफिक पार्क बनाने की योजना पर एक बार फिर काम शुरू हुआ है। पटना में जेपी गंगा पथ के समीप ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा। परिवहन विभाग ने पटना जिला प्रशासन को ट्रैफिक पार्क के लिए जेपी गंगा पथ के नजदीक जमीन चिह्नित करने को कहा कहा है। इसी वित्तीय वर्ष में पार्क बनाने का काम शुरू होने की संभावना है।
विभाग की योजना हर जिले में एक ट्रैफिक पार्क बनाने की है। इस पार्क में सड़क, फुटओवर ब्रिज, डमी बिल्डिंग, प्रोजेक्टर और साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी, ताकि बच्चों, युवाओं को यातायात नियमों के बारे में व्यावहारिक जानकारी मिल सके।
विभागीय जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पार्क में यातायात से जुड़े नियमों व चिह्नों की जानकारी दी जाएगी। पहले विभाग ने दिल्ली की तर्ज पर पटना के कुछ पार्कों में ट्रैफिक पार्क निर्माण की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इस योजना में बदलाव किया गया।
अब यातायात नियमों को लेकर एक समर्पित ट्रैफिक पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रैफिक पार्क में सिर्फ वाहन चालकों को नहीं, बल्कि स्कूली छात्र-छात्राओं, आम लोगों को यातायात नियमों के संबंध में पूरी जानकारी मिलेगी।
विभाग का मानना है कि राज्य भर में सड़कों की लंबाई बढ़ी है। गाड़ियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। ट्रैफिक पार्क लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।