आज से खुलेंगे बिग बाजार, प्रशासन ने दी अनुमति
पटना। कोरोना संक्रमण के दौरान लागू प्रतिबंधों में ढील के बाद सिंगल ब्रांड के शो-रूम शुरू हो गए।
पटना। कोरोना संक्रमण के दौरान लागू प्रतिबंधों में ढील के बाद सिंगल ब्रांड के शो-रूम शुक्रवार से खुल गए। अब शनिवार से बिग बाजार भी खुल जाएंगे। प्रशासन ने शहर के तीन स्थानों पर बिग बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। बताया गया कि एक्जीबिशन रोड, बेली रोड व बुद्ध मार्ग स्थित बिग बाजार ही अभी खुलेंगे। इसके अतिरिक्त राजा बाजार स्थित फ्यूचर लाइफ व कुर्जी के बाजार कोलकाता को भी खोलने की अनुमति मिल गई है। उन्हीं दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही, जो सिंगल ब्रांड हैं। मॉल को खोलने की अनुमति अभी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पूर्व गुरुवार को रिलायंस ट्रेंड्स, वी-मार्ट, पैंटालून, वेस्ट साइड, मैक्स व विशाल मेगामार्ट के कई शो-रूम को खोलने की इजाजत दी गई थी। सिंगल ब्रांड के शो-रूम खुलते ही प्रशासन ने किया निरीक्षण :
शुक्रवार को सिंगल ब्रांड के शो-रूम खुलते ही प्रशासन के धावा दल ने औचक निरीक्षण किया। पटना सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में धावा दल ने एक्जीबिशन रोड स्थित पैंटालून, फ्रेजर रोड स्थित विशाल मेगामार्ट, राजापुर पुल के पैंटालून व रिलायंस ट्रेंडस में धावा बोला। धावा दल में पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे। धावा दल ने मास्क लगाने और मानकों के अनुपालन की जांच की। हालांकि पहले दिन भीड़ कम होने के कारण कहीं मानकों के पालन में कोताही बरतने के मामले नहीं मिले। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी जांच करते रहे और मानकों के अनुपालन की लोगों से अपील करते दिखे। इसके साथ सख्ती भी बरतने की बात कही गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।