पटना में बदली सरकारी और निजी स्कूलों की टाइमिंग, कोचिंग संस्थानों के लिए भी डीएम ने दिया आदेश
बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला दंडाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों का संचालन 11 बजे तक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। मौसम के तल्ख मिजाज का असर हर उम्र वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। ऐसे में खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला दंडाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों का संचालन 11 बजे तक ही करने का आदेश जारी किया है।
सोमवार को जारी आदेश में उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में कक्षा आठ तक एवं सभी कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 बजे के बाद प्रतिबंध लगाया गया है। प्री स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 10 बजे तक हो सकेगा। कोचिंग संस्थानों में शाम 4.30 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा सकता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 20 जून तक के लिए प्रभावी रहेगा।
पीयू की पहली मेधा सूची से 2049 ने लिया नामांकन
पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची से नामांकन प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। इससे 2049 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया। पीपीयू में पहली सूची से नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को भी चलेगी। यहां अब तक 12 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन कराया।
पटना विवि में पहली मेधा सूची से सबसे ज्यादा दाखिला मगध महिला कालेज में हुआ, जहां 495 छात्राओं ने नामांकन कराया। पटना कालेज में 457 विद्यार्थियों ने, पटना साइंस कालेज में 371, बीएन कालेज में 467 और वाणिज्य महाविद्यालय में 259 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया। अब 19 जून को दूसरी मेधा सूची जारी होगी और इसमें शामिल छात्रों का नामांकन 21 से 24 जून तक चलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।