Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमूर में जल्द ही बनेगा टाइगर रिजर्व, बिहार में बाघों की संख्या में भारी वृद्धि

    By prabhat ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:54 AM (IST)

    कैमूर में जल्द ही टाइगर रिजर्व बनेगा जिसके लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि पिछले 12 वर्षों में बिहार में बाघों की संख्या आठ गुना बढ़ी है। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर पटना चिड़ियाघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने बाघों के संरक्षण और जंगल को बचाने पर जोर दिया।

    Hero Image
    कैमूर में जल्द ही टाइगर रिजर्व बनेगा, जिसके लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। कैमूर में लोगों को जल्द ही टाइगर रिजर्व की सौगात मिलेगी। इसको लेकर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। पिछले 12 वर्षों में राज्य में बाघों की संख्या आठ गुना बढ़ी है। जो दर्शाता है कि बिहार बाघों के प्रजनन के लिए एक बेहतरीन जगह है। ये बातें पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना चिड़ियाघर) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्री ने कहा कि चिड़ियाघर के 50 साल के इतिहास में 32 बाघों का जन्म हुआ। विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि हम सभी को प्रयास करना होगा कि बाघों के जंगल पर अतिक्रमण न हो। बाघ को जंगल के राजा की तरह रहने दें।

    पटना चिड़ियाघर के निदेशक हेमंत पाटिल ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। हेमंत पाटिल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बाघों के संरक्षण को लेकर विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। लोगों से अपील है कि हम सभी जंगल बचाने के साथ-साथ वन्य जीवों का भी संरक्षण करें।

    प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत 

    बाघ दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कलाकृतियों से सभी का दिल जीत लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान ग्रुप ए में प्रथम स्थान डीपीएस स्कूल, द्वितीय स्थान लोयोला हाई स्कूल और तृतीय स्थान संत माइकल हाई स्कूल को प्रदान किया गया।

    ग्रुप बी में डीपीएस प्रथम, लोयोला द्वितीय और रेडिएंट इंटरनेशनल तृतीय स्थान पर रहा। ग्रुप सी और डी के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सर्प दिवस के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निदेशक पारिस्थितिकी अभय कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास अरविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।