Bihar News: पटना के मनेर में खौलते पानी में गिरी तीन साल की बच्ची, इलाज के दौरान मौत
तीन वर्षीय बालिका खौलते हुए पानी में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजनों द्वारा उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पतीला निवासी अंकित राय अपनी पुत्री व परिवार को लोदीपुर स्थित अपनी ससुराल देवेन्द्र राय के घर छोड़ कर कमाने लुधियाना चले गए थे।

संवाद सूत्र मनेर (पटना)। मनेर थाना क्षेत्र के पतीला गांव की एक तीन वर्षीय बालिका खौलते हुए पानी में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्वजनों द्वारा उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान पतीला निवासी अंकित राय की पुत्री रम्भा के रूप में हुई है। इधर, बेटी की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सब्जी बनाने के लिए खौलाया गया था पानी
मिली जानकारी के अनुसार पतीला निवासी अंकित राय अपनी पुत्री व परिवार को लोदीपुर स्थित अपनी ससुराल देवेन्द्र राय के घर छोड़ कर कमाने लुधियाना चले गए थे। तीन दिन पूर्व नाना के घर में अंडे की सब्जी बनाने के लिए पानी खौलाया गया।
तीन दिन से चल रहा था इलाज, तोड़ा दम
इस बीच अंकित राय की तीन वर्षीय पुत्री रम्भा खोलते हुए पानी में गिर गई। घटना के बाद ननिहाल के लोग तुरंत ही स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन गंभीर हालत देखकर चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया गया। तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। निधन के बाद से बच्ची के स्वजनों में कोहराम मचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।