Patna Violence: जेठुली गोलीकांड में एक और मौत, दूसरे दिन भी नहीं थमा उपद्रव; मुखिया पति सहित अब तक 20 गिरफ्तार
जेठुली में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीण एसपी पांच अन्य पुलिस पदाधिकारी रैफ सहित दो सौ से अधिक जवान गांव में ही कैंप कर रहे हैं। हत्या और उपद्रव फैलाने में अब तक मुखिया पति सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पटना, जागरण संवाददाता। नदी थाना क्षेत्र के जेठुली में चुनावी रंजिश, जमीन और पार्किंग विवाद को लेकर रविवार को हुई गोलीबारी में दो युवकों की मौत और आगजनी की आंच दूसरे दिन भी कम नहीं हुई। गोली लगने से जख्मी मुनारिक राय की उपचार के दौरान सोमवार को हुई मौत ने आग में घी का काम किया। सोमवार की सुबह होते ही उग्र लोगों ने उमेश राय के विवाह घर में दोबारा आग लगा दी। उमेश के भाई की गैस एजेंसी में लूटपाट, तोड़फोड़ कर बाहर खड़ी दो वाहन व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। उसके दो समर्थकों के घर में भी आग लगा दी।
दोपहर में गौतम व रौशन के शव को जेठुली गांव लाया गया और गंगा घाट पर दाह संस्कार किया गया। घाट से लौटने के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है।
इस घटना में अब तक तीन लोग मुनारिक राय, गौतम कुमार व रौशन कुमार की मौत हो चुकी है, दो अन्य का उपचार चल रहा है। ग्रामीण एसपी, पांच अन्य पुलिस पदाधिकारी, रैफ सहित दो सौ से अधिक जवान गांव में ही कैंप कर रहे हैं। पुलिस ने नदी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की है। हत्या और उपद्रव फैलाने में अब तक मुखिया पति सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नदी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने नदी थानाध्यक्ष पर अबिलंब करवाई की मांग कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के सामने ही गोलीबारी होते रही और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। ग्रामीण एसपी ने बताया कि ग्रामीण जो भी आरोप लगा रहे है, उसकी जांच की जा जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एएसआई जख्मी, पुलिस वाहन को पहुंचाया नुकसान
सोमवार को पथराव में एक एएसआई जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि शाहपुर थाने की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो रविवार को गोलीबारी में देसी पिस्टल, राइफल और 9 एमएम के पिस्टल के इस्तेमाल किया गया। घटनास्थल से पुलिस ने खोखे भी बरामद की है।
घटनाक्रम पर एक नजर
रविवार को जेठुली गांव के मुनारिक राय के पुत्र बिट्टू कुमार तथा उमेश राय, बच्चा राय के बीच जेठुली गांव के गंगा घाट के किनारे ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर फायरिंग हो गई। आरोप है कि उमेश के लोग हथियार से लैस होकर आए और बिट्टू पक्ष पर फायरिंग कर दिए। इसमें गौतम कुमार, रौशन कुमार, मुनारिका राय, नागेंद्र राय, चनरिक राय गोली लगने से जख्मी हो गए। इसमें गौतम और रौशन की मौत हो गई। इसके बाद उग्र लोगों ने उमेश के घर, विवाह घर में आग लगा दी। कई वाहनों को जला दिया। सोमवार को इलाज के दौरान मुनारिका राय की भी मौत हो गई।