पीएमसीएच में कोरोना से लगातार तीसरी मौत, मिले 102 नए संक्रमित
पीएमसीएच में जून से अब तक 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार से हर दिन एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। वहीं एम्स पटना में जून से अब तक ...और पढ़ें

पटना। पीएमसीएच में लगातार तीसरे दिन इलाज करा रहे एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। रविवार को जिन 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई, उन्हें 19 जुलाई को सांस में परेशानी की शिकायत पर कोरोना वार्ड के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। कोरोना के अलावा उन्हें पहले से सांस की बीमारी थी। यह जानकारी पीएमसीएच के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. अरुण अजय ने दी।
पीएमसीएच में जून से अब तक 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार से हर दिन एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। वहीं एम्स पटना में जून से अब तक आठ संक्रमितों की इलाज के क्रम में मौत हो चुकी है। जून से अब तक पटना के पांच लोग कोरोना के कारण जान गवां चुके हैं। रविवार को 4059 कोरोना संदिग्धों की जांच में से 102 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही संक्रमण दर एक बार फिर बढ़कर 2.51 प्रतिशत हो गई है। शनिवार को 5677 लोगों की जांच में 122 की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी और संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत थी। जिले में कुल 1160 उपचाराधीन मरीज हैं।
एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना वार्ड में भर्ती रोगियों की संख्या घटकर 13 रह गई है। रविवार को तीन नए संक्रमित भर्ती किए गए, जबकि चार को डिस्चार्ज किया गया। भर्ती रोगियों में दो वर्ष के बच्चे से लेकर 19 व 21 वर्ष के युवा तक शामिल हैं। वहीं 128 लोगों की जांच में 9 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पीएमसीएच के प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी ने बताया कि 85 में से तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। ये तीनों पाजिटिव पीएमीसएच के 85 नमूनों में से मिले हैं। कोरोना वार्ड में तीन मरीज भर्ती हैं और एक महिला की मौत हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।