Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री और भाजपा के गया विधायक प्रेम कुमार को डबल झटका, पटना के आवास से चांदी का कटोरा और लाकर चोरी

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 06:36 AM (IST)

    Bihar Crime बिहार की राजधानी पटना में चोरों ने इस बार बड़ा हाथ साफ किया है। वह भी शहर के मोस्‍ट वीआइपी इलाके में भाजपा के बड़े नेता लगातार कई बार से गया सदर के विधायक और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के सरकारी आवास पर।

    Hero Image
    गया सदर से भाजपा विधायक प्रेम कुमार के पटना स्थित सरकारी आवास पर चोरी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में चोरों ने इस बार बड़ा हाथ साफ किया है। वह भी शहर के मोस्‍ट वीआइपी इलाके में भाजपा के बड़े नेता, लगातार कई बार से गया सदर के विधायक और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के सरकारी आवास पर। दरअसल, विधायक को पहला झटका बिहार पुलिस से मिला, जब उनके सरकारी आवास पर तैनात पुलिस गार्ड को नेता के परिवार की गैरमौजूदगी में वापस बुला लिया गया। आवास को पूरी तरह खाली पाकर चोरों ने भी अपना काम कर लिया। बेली रोड तीन सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मंत्री व बिहार विधान सभा के याचिका समिति के सभापति डा. प्रेम कुमार के सरकारी आवास से चोरों ने 2.25 लाख रुपये नकदी सहित चांदी के कटोरे पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में सचिवालय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस विभाग ने परिवार की गैरमौजूदगी में बुला लिया था गार्ड

    डा. प्रेम कुमार दस जुलाई को अपने विधानसभा क्षेत्र गया में चले गए थे। उनके बेटे प्रेम सागर भी 11 जुलाई को किसी काम से कोलकाता चले गए। प्रेम कुमार के मुताबिक इसी बीच 13 जुलाई को पुलिस विभाग ने उनके आवास पर तैनात गार्ड को वापस बुला लिया था। प्रेम सागर जब 17 जुलाई को आवास पर आए और गोदरेज को खोला तो पाया कि आलमीरा से लाकर गायब है। लाकर में 2.25 लाख नकद और एक चांदी का कटोरा था।

    18 जुलाई को पुलिस को दी जानकारी, अब तक नहीं मिला चोरों का सुराग

    भाजपा नेता के परिवार की ओर से घटना की जानकारी 18 जुलाई को सचिवालय थाना पुलिस को दी गई। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रेम कुमार ने बताया कि सचिवालय पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए दो दिन का समय मांगा था। लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।