बिहार में यूनिवर्सिटी-कॉलेज के विकास कार्यों की होगी कड़ी निगरानी, शिक्षा विभाग में सेल गठित
शिक्षा विभाग ने प्रत्येक विश्वविद्यालयों को समर्थ पोर्टल पर हर जानकारी को अपडेट करने का भी निर्देश दिया है। समर्थ से जो संस्थान नहीं जुड़ेंगे उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी। निगरानी सेल बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद के अधीन कार्य करेगा जो विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक तथा विकास कार्यों संबंधी रिपोर्ट सीधे शिक्षा मंत्री को करेगा।

राज्य ब्यूरो,पटना। राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शैक्षणिक कार्यों से लेकर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की कड़ी निगरानी होगी। इसके लिए बिहार सरकार ने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम व शैक्षणिक सत्र का संचालन, नवाचार तथा शोध कार्य, नैक से मूल्यांकन और प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम ऊषा) योजना के क्रियान्वयन की निगरानी हेतु सेल गठित किया है। यह व्यवस्था शिक्षा विभाग के स्तर से प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालय के लिए किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने प्रत्येक विश्वविद्यालयों को समर्थ पोर्टल पर हर जानकारी को अपडेट करने का भी निर्देश दिया है। समर्थ से जो संस्थान नहीं जुड़ेंगे, उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी। निगरानी सेल बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद के अधीन कार्य करेगा, जो विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक तथा विकास कार्यों संबंधी रिपोर्ट सीधे शिक्षा मंत्री को करेगा।
साथ ही, अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण में बिहार के उच्च शिक्षण संस्थानों की भागीदारी एवं उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात बढ़ाने के लिए सेल द्वारा प्रोत्साहित भी किया जाएगा। इससे संबंधित निर्देश शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा दिया गया है।इसमें कहा गया है कि समयबद्ध कार्यक्रम के तहत हर विश्वविद्यालय आगामी 15 अगस्त तक समर्थ पोर्टल से जुड़ जाएं।
विश्वविद्यालयों की हर गतिविधि समर्थ पोर्टल पर दिखनी चाहिए। समर्थ पोर्टल पर विश्वविद्यालयों की गतिविधियों की निरंतर निगरानी होगी। यह सेल इस दिशा में विश्वविद्यालयों को तकनीकी मदद भी देगा। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की नैक से जांच कराने एवं उसकी निगरानी के लिए बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में गुणात्मक सुधार हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।