पटना सिटी कोर्ट के संघ भवन में तीन बदमाशों के छिपे होने की खबर से हड़कंप, पहुंची कई थानों की पुलिस
तीन बदमाशों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर संघ के अधिवक्ताओं के बीच अफरातफरी मच गई। घटना पटना सिटी व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ के नये भवन की है। सूचना मिलने पर आलमगंज व खुसरूपुर थाना सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। बदमाशों को पकड़ने या उसके बाहर निकालने का इंतजार रात में न्यायालय परिसर में करते रहे।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना सिटी व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ के नये भवन में शुक्रवार को तीन बदमाशों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर संघ के अधिवक्ताओं के बीच अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर संघ के अध्यक्ष ने यह जानकारी अधिवक्ताओं को दी। आलमगंज व खुसरूपुर थाना सहित अन्य पुलिसकर्मी तथाकथित बदमाशों को पकड़ने या उसके बाहर निकालने का इंतजार रात में न्यायालय परिसर में करते रहे।
खुसरूपुर से जुड़े एक भूमि विवाद से संबंधित यह मामला
सूत्रों का कहना है कि खुसरूपुर से जुड़े एक भूमि विवाद से संबंधित यह मामला है। दो दिन पहले खुसरूपुर में यह मामला तूल पकड़ने पर लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया था। एक अधिवक्ता ने अदालत में आत्मसमर्पण कराने के लिए इन तीनों आरोपितों को कोर्ट बुलाया था।
किसी कारणवश इनका आत्मसमर्पण नहीं कराया जा सका
शुक्रवार को किसी कारणवश इनका आत्मसमर्पण नहीं कराया जा सका। आरोपित अधिवक्ता के कमरे में ही रह गए। न्यायालय का कार्य समाप्त होने पर प्रतिदिन की तरह संघ के अधिकारियों ने संघ भवन के गेट में ताला लगा दिया। इस बीच आरोपित खिड़की से झांक रहे थे तो किसी ने उन्हें देख लिया और पुलिस को जानकारी दी।
कोर्ट में तीन लोगों के होने की जानकारी पुलिस को मिली
पुलिस ने घटना की जानकारी संघ के अध्यक्ष को दी। इस संबंध में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि संबंधित अधिवक्ता को बुलाया जाएगा और पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि कोर्ट में तीन लोगों के होने की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा है। इस मामले के तीन आरोपितों के बाहर आने की प्रतीक्षा की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।